
Aaj Ka Ank Jyotish 24 March 2021 Aaj Ka Ank Rashifal 24 March 2021
जयपुर. अंक ज्योतिष में मूलांक देखा जाता है. न्यूमरोलाजिस्ट पंडित एमकुमार शर्मा के अनुसार जन्म तिथि का योग मूलांक होता है। उदाहरणार्थ किसी की जन्म तिथि 23 मार्च हो तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 है। अर्थात उनका मूलांक 5 होगा। जबकि जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। किसी का जन्म 17—10—1969 को हुआ तो उनके सभी अंकों के योग यानि 1+7+1+0+1+9+6+9=34=7 होगा. अर्थात उनका भाग्यांक 7 होगा।
आज 24 मार्च 2021 है यानि आज का संयुक्त अंक 24 है। न्यूमरोलाजिस्ट पंडित एमकुमार शर्मा बताते हैं कि यह एकल अंक 06 के समान परिणाम प्रदान करेगा। आज का भाग्यांक भाग्यांक 05 है। आज अंक 05, 06 व 08 के लिए दिन सफलतादायक है।
मूलांक 1- करियर के लिहाज से आज का दिन प्रगतिकारक है। प्रोफेशनल लाइफ में तरक्की से मन प्रसन्न बना रहेगा। लवमेट या लाइफ पार्टनर से लाभ होगा। आज अंक 1 तथा 2 शुभ है।
मूलांक 2- आज धन आगमन का अवसर है। आपको करियर में सफलता मिलेगी। जॉब या बिजनेस में लाभ तय है. लवमेट या लाइफ पार्टनर से रोमांस का मौका मिलेगा, उन्हें कुछ उपहार अवश्य दें। आपके लिए आज अंक 4 तथा 6 शुभ अंक है।
मूलांक 3- आज का दिन आपकी व्ययसायिक प्रगति में सहायक रहेगा। जॉब में उन्नति करेंगे। लवमेट से लगाव में थोड़ी कमी रहेगी। लाइफ पार्टनर को तोहफा दे सकते हैं। अंक 3 तथा 4 आज आपके लिए शुभ है।
मूलांक 4- जॉब में प्रगति होने के संकेत हैं। बिजनेस में लाभ का अच्छा अवसर है। लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ किसी मंदिर में जाकर पूजन या दर्शन करें। अंक 3 तथा 1 आज के शुभ अंक हैं।
मूलांक 5- नए व्यावसायिक अनुबंध होने की संभावना है। ऑफिस में कोई रुका कार्य बनेगा। आज पुराने दोस्त से मुलाकात के योग हैं। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ कोई धार्मिक यात्रा हो सकती है। अंक 2 और 5 शुभ साबित होंगे।
मूलांक 6- प्राइवेट नौकरी या पुश्तैनी व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। आज लवलाइफ या वैवाहिक जीवन में प्रसन्नता महसूस होगी। अंक 4 तथा 7 आज का आपका शुभ अंक है।
मूलांक 7- आर्थिक रूप से अच्छा दिन होगा। बिजनेस में खासा लाभ होगा। ऑफिस के दृष्टिकोंण से आज का दिन बहुत अच्छा होगा, वेतन में वृद्धि हो सकती है। लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। अंक 6 तथा 8 शुभ अंक है।
मूलांक 8- प्रोफेशनल लाइफ अच्छी रहेगी, नौकरी या बिजनेस में सफलता मिलेगी। पुराने मित्र से मुलाकात से मन प्रसन्न रहेगा। लवमेट से मुलाकात होगी, लाइफ पार्टनर से रोमांस के अवसर मिलेंगे। अंक 5 तथा 9 आज के लिए शुभ अंक है।
मूलांक 9- बिजनेस में आज लाभान्वित रहेंगे। प्राइवेट जॉब में वेतन वृद्धि के लिए बेहतर अवसर है। आज शिवजी या हनुमानजी की उपासना जरूर करें। लाइफ पार्टनर या लवमेट को कुछ भंेट देने से लाभ होगा। अंक 6 तथा 7 शुभ साबित होंगे।
Published on:
24 Mar 2021 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
