
9 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ा हैं। आरोपी अपनी पहचान छिपाकर शहर के अलग अलग जगह में रह रहा था। हैरानी की बात यह है कि इतने साल तक आरोपी पहचान बदल बदल कर छिपता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शंकर माली पुत्र सोहन लाल उर्फ सोनाराम सैनी मायला बाग बीड जैसल्या रोड नम्बर 17 हाल सराय बावडी रामगढ़ मोड आमेर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शंकर माली 9 साल से फरार चल रहा था और स्थाई वारंटी था। वह अपना नाम और पहचान छिपाकर जयपुर शहर में ही अलग अलग जगह निवास करता था। पुलिस से बचने के लिए अपना कार्यक्षेत्र भी बदलता रहता था। पुलिस ने आरोपी का 9 साल पहले का रिकार्ड पता कर अपराधी का पीछा करना शुरु किया। तो पता चला कि अपराधी अपराध के समय स्वयं की जमीन में खेती करता था। उसके बाद सिटी बस चलाने लग गया। तथा बाद में जब उसे पता चला कि पुलिस के पास उसका वारंट है, पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं। तो आरोपी शंकर माली ने अपनी जमीन जायदाद विक्रय कर दी और जयपुर शहर में अलग अलग जगह अपना नाम और कार्ड बदलकर रहने लगा। पुलिस ने उसे लगातार प्रयास के बाद सराय बावडी थाना आमेर से गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
15 Jun 2021 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
