29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन संबंधी आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार

छह महीने से चल रहा था फरार

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jun 12, 2021

जमीन संबंधी आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार

जमीन संबंधी आधा दर्जन मामलों में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने जमीन संबंधी मामलों में वांछित चल रहे एक हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उदय सिंह उर्फ लाला (42) पुत्र प्रसादी लाल कुम्हेर भरतपुर हाल दादू दयाल नगर मुहाना का रहने वाला था। आरोपी के खिलाफ एक हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था और वह छह महीने से वांछित चल रहा था। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 18 जनवरी 2020 को परिवादी भगवान सहाय अग्रवाल ने थाने में एक मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि मैसर्स उदय कनस्ट्रक्शन कंपनी के जरिए हस्ताक्षर पार्टनर उदयिसंह उर्फ लाला से कृष्णा सरोवर में फ्लाट नम्बर 2 फ्लेट नम्बर एफ 106 को 11 जुलाई 2017 को जरिए इकरार नामा 15 लाख रुपए में परिवादी ने खरीदा था। कुछ समय बाद उदय सिंह उर्फ लाला ने फ्लैट को अच्छी कीमत में बिकवाने की कहकर फ्लैट की चाबी ले ली और ना तो पैसे दिए और ना ही फ्लैट वापस किया। आरोपी ने भगवान सहाय के रुपए भी हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कुम्हेर भरतपुर में आया हुआ हैं। इस पर पुलिस ने पंचायत समिति के बाहर से टीम ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से अन्य जमीन संबंधी वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही हैं।