21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई, 27 महिलाओं सहित 26 गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम की कार्रवाई

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 02, 2021

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई, 27 महिलाओं सहित 26 गिरफ्तार

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई, 27 महिलाओं सहित 26 गिरफ्तार,ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई, 27 महिलाओं सहित 26 गिरफ्तार,ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई, 27 महिलाओं सहित 26 गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने धनतेरस पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए 17 महिलाओं सहित 26 लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से गांजा, स्मैक, भांग, हथकड़ देशी शराब सहित जुआ खेलने के लिए ताश पत्ती बरामद की हैं। पुलिस ऑपरेशन क्लीप स्वीप के तहत अब तक 842 प्रकरण दर्ज कर 1072 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की सीएसटी टीम ने अलग-अलग थाना पुलिस के सहयोग से संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 17 महिलाओं सहित 26 मादक पदार्थ व शराब तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 913 ग्राम गांजा, 7.75 ग्राम स्मैक, 800 ग्राम भांग, अवैध शराब और बिक्री के पैसे बरामद किए है। डीसीपी क्राइम डा. अमृता दुहन ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, इंस्पेक्टर खलील अहमद, सुरेन्द्र सिंह, चेना राम व धीरेंद्र सिंह व डीएसटी प्रभारी रामफूल, ओम प्रकाश बिश्नोई, राण सिंह व जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक दर्जन टीमों को गठन किया गया। वीकेआई, मुरलीपुरा, करधनी, हरमाड़ा, करणी विहार, भांकरोटा, शास्त्री नगर, जयसिंहपुरा खोर, गलता गेट, आमेर, सांगानेर सदर, मुहाना, शिवदासपुरा, ट्रांसपोर्ट नगर में संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 17 महिलाओं सहित 26 जनों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी बबीता सांसी अजीतगढ़ सीकर, बबली सांसी श्रीनिवास नगर वीकेआई, किरण खोरा बीसल, रीना देवी रूपनगर पंजाब, मंजू सांसी माचड़ा, कमला सीकर, मोहम्मद फारूख कुरैशी नाहरी का नाका, राजू उर्फ राजकुमार जयसिंहपुरा खोर, माया नागतलाई, मंजू टोंक, सुशीला मुहाना, आरिफ ट्रांसपोर्ट नगर, चन्द्र सिंह उर्फ मिथुन नायकों का टीबा, रामचरण आमेर, सांवरा नागर हरमाड़ा, सीमा सांसी शिवदासपुरा, तारा भांकरोटा, किशोर सिंह झोटवाड़ा, निम्बूडी गलता गेट रेशमा देवी मुरलीपुरा, चन्दा देवली टोंक, बेगम मुहाना, मंशा टोडारायसिंहपुरा, राजू देवी कानोता, गोपाल गुप्ता एमपी व कृष्ण कुमार बिहार के शिवहर के रहने वाले है।