
एक्शन मूवी करने का सपना हुआ पूरा- परिणीति चोपड़ा
जयपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का कहना है कि सालों से एक्शन मूवी करने का मन था, सपना देख रही थी, 11 साल बाद जाकर यह मौका मिला है। गुरुवार को अपनी फिल्म' कोड नेम तिरंगा' के प्रमोशन के लिए सिंगर.एक्टर हार्डी संधू और डायरेक्टर रिभुदास गुप्ता के साथ राजस्थान पत्रिका कार्यालय आई परिणीति ने कहा कि इसमें मैंने जमकर एक्शन किया है, यह मेरे लिए चैलेंज की तरह था। देशभक्ति पर आधारित फिल्म होने के कारण यह मेरे दिल के करीब भी है। हमने इसकी अधिकांश शूटिंग टर्की में की है और यह पूरी फिल्म कोविड के सैकंड फेज में बनी है। उस दौरान नियमों के बीच काम करना बहुत रिस्की थी, यह आसान वर्क नहीं था। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर रिभु ने एक बेहतरीन लीडर के तौर पर काम किया।
एक्टिंग मेरी डेस्टिनी -परिणीति
उन्होंने कहा कि कभी सेाचा नहीं थाा कि एक्टिंग करनी है। मैं बतौर इन्वेस्टर बैंकर काम कर रही थी रिसेशन में भारत आई और नौकरी की तलाश यशराज में ले आई। तब लोगों को लगता था कि मैं एक्ट्रेस बनने के लिए यशराज से जुड़ी हूं, लेकिन यह सच नहीं था। डेढ़ साल वहां नौकरी करते.करते मुझे एक्टर्स की लाइफ से अट्रेक्शन हो गया, मैं उनसे जुड़ी रहती थी, ऐसे में फिर एक्टिंग करने की ठानी। यहीं पर यशराज ने फिल्मों के लिए साइन किया।
पेशन से करें प्यार-हार्डी
वहीं सिंगर और एक्टर हार्डी ने कहा कि लाइफ की शुरुआत क्रिकेट से हुई फिर सिंगर का सफर तय हुआ। अब सिंगर के साथ एक्टर की भूमिका में हूं। यह मेरी डेस्टिनी में लिखा हुआ था। वैसे मेरा मानना है कि पैशन से प्यार करना चाहिए। मैं म्यूजिक वीडियो बनाया करता था और वहां भी एक्टिंग की होती है। दोस्तों ने उसकी तारीफ की और एक्टिंग करने की सलाह दी। एक्टर के रूप में पहचान मिली, यहां से फिर आगे के रास्ते खुलते चले गए।
वहीं फिल्म डायरेक्टर रिभु का कहना था कि परिणीति के काम में वर्सेलिटी है। इतने साल में इन्होंने अपने आप को एक अलग मुकाम दिया है। वहीं हार्डी एक गुड ह्यूमन बीइंग है। हार्डी डायरेक्टर्स एक्टर हैं, यानी निर्देशक के हर निर्देशन को पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं। यह एक अच्छे एक्टर की पहचान होती है। उन्होंने फिल्म से जुड़े अनुभव शेयर करते हुए कहा कि फिल्म काफी चैलेजिंग थी। हमने माइनस डिग्री में काम किया। फिल्म की स्टारकास्ट ने इस दौरान मार्शल आर्ट प्लेयर्स से भी मुलाकात की।
Published on:
06 Oct 2022 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
