
विधायकों के इस्तीफे के मामले में अब दोपहर बाद होगी सुनवाई
जयपुर। राजस्थान में विधायकों के इस्तीफे प्रकरण पर आज फिर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत में महाधिवक्ता ने विधानसभा सचिव की ओर से जवाब प्रस्तुत किया। साथ ही जानकारी दी गई कि इस्तीफे के स्वेच्छिक नहीं होने के कारण उन्हें खारिज किया गया है। साथ ही 81 विधायकों की सूची भी की पेश की गई, जिनके इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को प्राप्त हुए थे। वहीं, जवाब की प्रति उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को दी गई। अब अदालत दोपहर 2.30 बजे मामले में सुनवाई करेगा। यह सुनवाई चीफ जस्टिस पंकज मिथल व जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ में होगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष की ओर से एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पक्ष रखेंगे।
बता दें कि इससे पूर्व 20 जनवरी को सुनवाई के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पैरवी करते हुए न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र पेश किया था। जिसमें विधानसभा सचिव की ओर से न्यायालय में 16 जनवरी को प्रस्तुत हलफनामे में दी गई जानकारी अस्पष्ट होने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने इस्तीफा प्रकरण के सभी तथ्य न्यायालय में रिकॉर्ड पर लाने की मांग भी की। इस पर अदालत ने आज का दिन सुनवाई के लिए मुकर्रर कर विधायकों के इस्तीफे प्रकरण के सभी दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए। साथ ही शपथ पत्र भी फिर से पेश करने के लिए राजस्थान विधानसभा सचिव को कहा गया था।
Published on:
30 Jan 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
