
नए टैरिफ के बाद अब बकाएदारों पर होगी सख्ती , कुर्क होगी सम्पत्ति
जयपुर. बिजली कनेक्शन में नया टैरिफ लागू होने के बाद अब डिस्कॉम बकाएदारों पर सख्ती दिखाएगा। पहले चरण में ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करेगा, जिनके कनेक्शन कटे हुए लम्बा समय हो चुका है और बकाया भुगतान जमा नहीं कराया। ऐसे उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग के करीब 1400 करोड़ रुपए बकाया हैं। बिजली कम्पनियों ने ईयूडीआर और एलआर एक्ट में सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सेवानिवृत हो चुके राजस्व अधिकारियों की सहायता ली जाएगी। तीनों डिस्कॉम के 19 लाख उपभोक्ताओं की सूची बनाई है, जिनके कनेक्शन कटे हुए कई साल हो चुके, लेकिन अब तक बिल का भुगतान नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या जयपुर डिस्कॉम में सर्वाधिक है।
विद्युत विभाग पहली बार बकाएदारों की सम्पत्ति कुर्क करने के लिए सेवानिवृत राजस्व अधिकारियों की सहायता लेगा। जयपुर डिस्कॉम में ही 14 सेवानिवृत तहसीलदार और नायब तहसीलदार के लिए आवेदन मांगे हंै। इसके साथ ही 23 सेवानिवृत पटवारियों की नियुक्ति प्रक्रि या पूरी हो गई है।
कनेक्शन कट गया, लेकिन 1400 करोड़ बकाया
डिस्कॉम----- उपभोक्ता-----बकाया राशि
जयपुर----- 560027 -----761 करोड़
अजमेर ----754766---- 338 करोड़
जोधपुर 610148 283 करोड़
इधर, राहत भी:डिस्कॉम ने एमनेस्टी योजना के तहत राहत देने का भी फैसला किया है। ३१ मार्च २०१९ से पहले कटे हुए कनेक्शन वाले उपभोक्ता बगैर ब्याज और पैनल्टी के मूल रकम देकर कनेक्शन जुड़वा सकेंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं के लिए योजना की समयावधि भी दो माह के लिए बढ़ाई गई है।
सरकारी विभागों पर भी 1200 करोड़ बकाया
जलदाय विभाग - 304 करोड़
यूआईटी - 501 करोड़
ग्राम पंचायत - 150 करोड़
जनता जल योजना -138 करोड़
केन्द्रीय विभाग - 32.43 करोड़
प्रशासन - 29.75 करोड़
पुलिस - 15.70 करोड़
अन्य - 36 करोड़
विभागों पर सख्ती कब
इधर, सरकारी महकमों पर १२०० करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। इन पर वसूली के लिए अब तक विद्युत कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बना पाया है। इनमें से अधिकतर विभाग ऐसे हैं, जो लोगों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े हुए हैं। इसी वजह से विभाग बिजली का बिल जमा करने में लेट लतीफी करते हैं। इन विभागों के भुगतान का मामला सरकार के यहां पहुुंच चुका है।
वर्जन...
बड़े बकाएदारों से विभाग सख्ती से वसूली करेगा। बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को परेशान करने का नहीं है, लेकिन बकाया का भुगतान करना भी हमारी प्राथमिकता में है। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं, उनसे वसूली करना जरूरी हो गया है।
-एके गुप्ता, एमडी, जयपुर डिस्कॉम
Published on:
11 Feb 2020 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
