20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटा बना हैवान, कहासुनी के बाद मां की सरिया मारकर की हत्या

नरैना। निकटवर्ती सांभलपुरा गांव में सोमवार सुबह सिरफिरे युवक ने आपसी कहासुनी के बाद अपनी 60 वर्षीय मां की सरिया मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक घर में ही निर्वस्त्र होकर हाथों में सरिया लेकर घूमता रहा। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उधर, हत्या का पता चलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification
Arrest

बेटा बना हैवान, कहासुनी के बाद मां की सरिया मारकर की हत्या

नरैना। निकटवर्ती सांभलपुरा गांव में सोमवार सुबह सिरफिरे युवक ने आपसी कहासुनी के बाद अपनी 60 वर्षीय मां की सरिया मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक घर में ही निर्वस्त्र होकर हाथों में सरिया लेकर घूमता रहा। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उधर, हत्या का पता चलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। नरैना थाना प्रभारी रामावतार चौधरी ने बताया कि मृतका के बड़े बेटे सीताराम पुत्र सूजाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई लालचंद उर्फ नंदाराम जाट (32) गुस्सैल स्वभाव का है।

यह भी पढ़ें : Breaking News: गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कराने से नाराज दोस्त ने ही कर दी 8वीं के छात्र की हत्या, चाकू लेकर 2 अन्य दोस्तों को भी खोजता रहा रातभर

सोमवार सुबह वह जयपुर चला गया और पिता सुजाराम जाट खेत पर चले गए। घर में छोटा भाई लालचंद, बहन व उसकी मां रामादेवी घर पर थे। किसी बात को लेकर मां रामादेवी से लालचंद की कहासुनी हो गई। तभी गुस्से में लालचंद सरिए लेकर आया और मां के सिर पर कई वार किए। गंभीर चोट लगने से रामादेवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई। यह माजरा देख आरोपी की बहन घर से घबराकर बाहर चली गई। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए लेकिन आरोपी लालचंद के गुस्सैल स्वभाव को देखते हुए कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर सका। इस बीच नरैना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

सकते में आ गए पुलिसकर्मी
सूचना के बाद सीओ लक्ष्मी सुथार व थानाप्रभारी रामावतार मौके पर पहुंचे और मकान में अंदर गए तो वहां चौक में मृतका का शव खाट पर पड़ा हुआ था और आरोपी घर में निर्वस्त्र हालत में हाथों में सरिए लेकर घूमता नजर आया। यह देख पुलिस सकते में आ गई और सिरफिरे युवक को पकडऩे के लिए काफी मशक्कत की। बाद में उसे थाने ले जाया गया।

आए दिन करता था मारपीट
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बहुत ही गुस्सैल स्वभाव का है। आए दिन वह मां-बाप से झगड़ा करता था। चार दिन पहले भी उसने मां-पिता के साथ मारपीट की थी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वह आए दिन गांव में भी लोगों से झगड़े पर उतारू रहता था। परिवार व गांव के लोग भी उससे परेशान थे।