
प्रतीकात्मक तस्वीर
बूंदी जिले के दबलाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चलाना के एक अध्यापक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने तथा किसी को बताने पर परीक्षा से वंचित करने के लिए धमकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अध्यापक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोशित छात्रा के परिजन सहित दबलाना के लोगों ने सोमवार को आईजी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष सद्दाम पठान की अगुवाई में लोग किशोरपुरा ईदगाह से रैली के रूप में आईजी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के बाहर लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों ने हाथों में बेटी को न्याय दो, शिक्षक को गिरफ्तार करो सरीखे जैसे नारे लिखी तिख्तयां ले रखी थी।
पठान ने बताया कि शिक्षक अनिल नागर ने 14 अक्टूबर को छात्रा से छेड़छाड़ की थी। छात्रा ने दबलाना थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया, लेकिन अभी तक शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीडि़ता व उसके परिजन कई बार पुलिस अधीक्षक बूंदी को भी गुहार लगा चुके।
प्रदर्शन के दौरान पीडि़ता के परिजनों व लोगों ने आईजी को ज्ञापन सौंप चेतावनी दी कि तीन दिन में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया तो मोर्चा कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। प्रदर्शन में अल्लानुर, आलमद्व, निसार हुसैन मोहम्मद, जावेद, माहिर रजा, आदिल, गाजिद सहित लोग शामिल रहे।
Published on:
03 Jan 2023 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
