
जयपुर। भारतीय थल सेना की ओर से आयोजित की जाने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थी राजस्थान रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में राजस्थान रोडवेज ने बुधवार को आदेश जारी किए। हालांकि, अग्निवीर भर्ती रैली 10 सितम्बर से आयोजित की जा रही है और नि:शुल्क यात्रा के आदेश 21 सितम्बर को जारी किए गए हैं।
जयपुर में 29 सितम्बर से भर्ती रैली होने वाली है। वहीं अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय पर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में 12 दिसम्बर तक भर्ती रैली चलेगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आइडी कार्ड के साथ परीक्षा से एक दिन पूर्व व एक दिन बाद तक निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
जयपुर में यहां होगी रैली
जयपुर में सेना भर्ती रैली 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक होगी। भर्ती रैली कालवाड़-जोबनेर रोड स्थित खेल मैदान बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड मैनेजमेन्ट में आयोजित की जाएगी। रैली के लिए जयपुर एवं सीकर जिले के 73 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
कलक्टर ने दिए निर्देश
सेना भर्ती रैली को लेकर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बैठक कर जानकारी ली। रैली की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए जाएंगे। साथ ही भर्ती स्थल के अन्दर सड़क की मरम्मत एवं पैचवर्क, अन्दर एवं बाहर चल-शौचालय, 2 अग्निशमन वाहन, टेन्ट एवं लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
Published on:
21 Sept 2022 08:15 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
