29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका के झालाना कार्यालय पहुंचे खिलाड़ी कुमार, देखें ‘रक्षाबंधन’ के रंग अक्षय के संग

बॉलीवुड में 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार फ‍िल्‍म 'रक्षाबंधन' के प्रमोशन के लिए जयपुर स्थित 'राजस्थान पत्रिका' के झालाना कार्यालय पहुंचे।

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar visit patrika jhalana jaipur office For Raksha Bandhan Promotion

जयपुर। बॉलीवुड में 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार फ‍िल्‍म 'रक्षाबंधन' के प्रमोशन के लिए जयपुर स्थित 'राजस्थान पत्रिका' के झालाना कार्यालय पहुंचे। यहां उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्‍या में प्रशंसक मौजूद थे। 'राजस्थान पत्रिका' के साथ खास बातचीत में अक्षय ने बताया कि पिछले 40 सालों में इस तरह की मूवी नहीं आई है।

अक्षय कुमार यह फिल्म अपनी बहन के लिए समर्पित कर रहे है। 'रक्षाबंधन' पूरी तरह से भाई-बहन के रिश्ते पर बनी है। फिल्म रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार 4 बहनों के बीच में अकेले भाई बताए गए हैं ।

फिल्म में इमोशनल सीन होने के साथ साथ कॉमेडी का भी तड़का है। यह मूवी एक पारिवारिक कहानी पर आधारित है। इस फ‍िल्‍म में अक्षय के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'रक्षाबंधन' के डायरेक्टर हैं आनंद एल. राय।

अक्षय कुमार ने इस दौरान पत्रिका के रक्षकों की राखी अभियान की भी सराहना की। देश की सरहदों में दिन-रात सुुरक्षा में तैनात वीर जवानों के लिए रक्षा सूत्र भेजने में महिला संगठनों का अपार उत्साह देखा जा रहा है।

देश के कई सामाजिक संगठन, क्लब, छात्राएं इस अभियान से जुड़ चुकी है और लगातार क्रम जारी है। महिलाएं व युवतियां पत्रिका कार्यालय आकर लिफाफों में रक्षा सूत्र जमा करा रही हैं।

फिल्म रक्षाबंधन' की टीम के साथ अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का स्वागत करते पुलिस अधिकारी ।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग