6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

मां गर्भ में शरीर निर्माण के साथ करती आत्मा को भी संस्कारित: गुलाब कोठारी

इटली स्थित 'एसएसडी योगा एजुकेटिवो' की ओर से शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने वेद और योग विषय पर वर्चुअल सम्बोधित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gulab Kotari

इटली स्थित 'एसएसडी योगा एजुकेटिवो' की ओर से शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने वेद और योग विषय पर वर्चुअल सम्बोधित किया। उन्होंने सृष्टि यज्ञ में अन्न की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम जैसा अन्न खाते हैं वैसा ही मन होता है। मां गर्भावस्था में जो अन्न ग्रहण करती है वैसा ही अन्न सन्तान के लिए श्रेष्ठ और निरोगी रहता है।

गर्भ में ही वह जीव को भी मानव के संस्कार प्रदान करती है। यही उसकी दिव्यता है। वह जीव जो अपने पूर्व जन्म में पशु शरीर में रहा हो, तो मां अपने सपनों, खानपान आदि संकेतों से जानती है कि जीव कहां से आ रहा है। उन्होंने कहा कि मां जीव के शरीर का निर्माण करती है साथ ही उस जीव के आत्मा को भी संस्कारित कर रही है।

श्रोता बोले-स्त्री की दिव्यता की जानकारी नई और अद्भुत

श्रोताओं का कहना था कि वे पुरुष और स्त्री की क्षमता व सशक्तता के बारे में जानते हैं किन्तु स्त्री की दिव्यता के बारे में यह जानकारी नई और अद्भुत है। श्रोताओं की जिज्ञासा के उत्तर में कोठारी ने बताया कि बीज जब पेड़ के रूप में विकसित होता है तब वह बीज तो नहीं दिखता किन्तु पेड़ अपने पूरे जीवन में विकास पाता है। यह मां ही उसमें प्रवाहित रहती है उसे बड़ा करती है। यह भी मां की ही दिव्यता है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पुरुष की तरह बौद्धिक होती जा रही हैं। प्रतिस्पर्धा का दौर हो गया है। यही समस्याओं का कारण है। जबकि स्त्री पुरुष से बहुत अधिक सशक्त है।

यह भी पढ़ें : स्त्री में सोम तत्व से मातृत्व व मिठास, बुद्धिवाद से पुरुष में अहंकार: गुलाब कोठारी