22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सत्ता के मद में डूबी सरकार की ‘शाही’ अवहेलना, जेएलएन मार्ग पर लगाए पोस्टर तो निकाली बिना हेलमेट रैली..देखें वीडियो

जनता को सरकारी नियमों का पाठ पढ़ाने वाले सत्ताधारियों ने आज अमित शाह के जयपुर आगमन पर नियम—कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाईं।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Sep 11, 2018

जयपुर. जनता को सरकारी नियमों का पाठ पढ़ाने वाले सत्ताधारियों ने आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के जयपुर आगमन पर नियम—कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। शहर की वीआइपी रोड जेएलएन मार्ग से लेकर स्टेच्यू सर्कल, आदर्शनगर, सरदार पटेल मार्ग सहित कई मुख्य सड़कों को अवैध तरीके से बैनर-होर्डिंग लगाकर बदरंग कर दिया। विधायकों, भाजपा शहर अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं के फोटो वाले इन होर्डिंग को लेकर मामला दर्ज कराना तो दूर, नगर निगम ने इन्हें हटाने की कार्रवाई भी नहीं की। वहीं यातायात पुलिस भाजपा की रैली पर मेहरबान नजर आई। भाजपा रैली में किसी भी कार्यकर्ता ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इसके बाद भी जनता पर रोजाना जुर्माना ठोकने वाली यातायात पुलिस ने भी आंखें मूंद ली। इतना ही नहीं शहर में आठ दिनों से गणेश महोत्सव जारी है, लेकिन जिम्मेदारों ने क्षतिग्रस्त मोती डूंगरी रोड को दुरुस्त कराने की जहमत तक नहीं उठाई। वहीं आज शाह के दौर से पहले सड़क पर भी पेचवर्क किया गया।