
amritpal-singh
Amritpal Singh : पंजाब पुलिस का ईनामी अमृतपाल सिंह पंजाब से सटे राजस्थान के किसी गुरुद्वारे में आत्मसमर्पण कर सकता है। अमृतपाल सिंह 27 दिनों से पूरे देश को चकमा दे रहा है। इसके पंजाब पुलिस के साथ साथ देश की कई एजेंसियां हाथ धोकर पड़ी हैं। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अमृतपाल सिंह वैसाखी पर हनुमानगढ़ जिले में किसी गुरुद्वारे में आत्मसमर्पण कर सकता है। इसी के आधार पर टीम यहां पड़ताल कर रही है। अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे नामक संगठन का प्रमुख है।
संतपुरा में पुलिस ने मारा छापा
हनुमानगढ़ में स्थित संगरिया क्षेत्र के संतपुरा गांव में अमृतपाल सिंह के होने की सूचना पुलिस को मिली तो राजस्थान पुलिस के कान खड़े हो गए। इस सूचना के आधार पर तीन राज्यों की पुलिस बुधवार रात से तलाशी तलाशी में जुटी रही। पुलिस टीम संतपुरा की ढाणियों में गुरुवार को तलाश करती रही।पुलिस चौकी ढाबां व मालारामपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी थी।
बिना लाइट 30 गाडिय़ों से पहुंची पुलिस
अमृतपाल सिंह को लेकर पुलिस की संवेदनशीलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देर रात पुलिस सहित केंद्रीय एजेंसियों ने बिना वाहन की लाइट जलाए संतपुरा गांव पहुंची। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान पुलिस की टीम रात भी गांवों और ढाणियों में पुलिस खंगालती रही।
जारी है सर्च आपरेशन
अमृतपाल के राजस्थान सीमा में प्रवेश करने के इनपुट पर बुधवार रात 12 बजे से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सर्च ऑपरेशन शुक्रवार सुबह तक जारी रहेगा। अभी कहा नहीं जा सकता है कि वह राजस्थान में आया या नहीं। ऑपरेशन पूरा होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
उमेश मिश्रा, डीजीपी राजस्थान
Published on:
14 Apr 2023 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
