20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपीडी समय को बढ़ाने पर आयुष चिकित्साकर्मियों में आक्रोश

ओपीडी समय को बढ़ाने पर आयुष चिकित्साकर्मियों में आक्रोशआदेश वापस लेने की मांग पर अड़ेशिष्टमंडल मिला मुख्य सचिव व चिकित्सा मंत्री से

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Feb 09, 2021

 Anger among AYUSH medical workers on extending OPD time

Anger among AYUSH medical workers on extending OPD time

Jaipur आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष अस्पतालों के ओपीडी समय में एक घंटे की बढ़ोतरी को लेकर आयुष कर्मचारियों ने विरोध जताया है। अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ सहित विभागीय अन्य संगठनों के लगातार विरोध के बाद भी मामले में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा की चुप्पी को लेकर आयुष चिकित्साकर्मी निराश हैं। इस संबंध में मंगलवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुख्यसचिव निरंजन आर्य और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को ज्ञापन सौंप कर आयुष कर्मियों की मांग से रूबरू करवाया।

तीन महीने से कर रहे विरोध
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने बताया कि विभाग के उपशासन सचिव की ओर से 19 नवम्बर 2020 को आदेश जारी कर सभी आयुष अस्पतालों के पूर्व के ओपीडी समय में कर्मचारी संगठनों की बिना रॉय के ही तब्दीली कर दी गइ। इस आदेश के मुताबिक प्रातः 9 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक ओपीडी का समय कर दिया गया था। इससे हुई असुविधा से आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्सा से जुड़े तमाम नर्सिंग कर्मचारियों , चिकित्सा अधिकारियों व परिचारक वर्ग में आक्रोश है। इस आदेश को वापस लेने के लिये आयुष नर्सेज महासंघ तीन माह से विरोध जता रहा है। अब 30 जनवरी से प्रदेशभर में मौन सत्याग्रह कर आंदोलन किया जा रहा है।

अब तेज करेंगे आंदोलन
सैनी ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि चिकित्सा मंत्री अगर ओपीडी समय को पूर्व की तरह करने के आदेश नहीं जारी करते हैं, तो महासंघ प्रदेश स्तर पर आंदोलन को ओर अधिक तेज करेगा जिसकी आगामी रणनीति तैयार करने के लिये महासंघ की हाईपावर कमेटी की शीघ्र ही राजधानी जयपुर में बैठक बुलाई जाएगी।