30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने शादी के पांच दिन बाद बीच सड़क कर दिया कांड, बहन और जीजा के साथ बर्बरता का वीड़ियो…

कहां ले गए इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। दो तीन दिन तक लगातार इस बारे में जांच पड़ताल की गई लेकिन उसके बाद भी पता नहीं चल सका कि दोनो को कहां ले जाया गया।

2 min read
Google source verification
cctv_jaipur_photo_2023-03-20_14-02-44.jpg

cctv footage

जयपुर
हरमाड़ा थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटे और बहू के अपहरण का केस दर्ज किया है। लव मैरिज करने से नाराज भाई ने अपनी बहन को बीच सड़क उठा लिया, बहनोई ने बचने की कोशिश की तो उसे भी पीटा और उसका भी अपहरण कर लिया। दोनो को उठाकर वे लोग कहां गए इस बारे मंे किसी को अंदाजा नहीं है। हरमाड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


पुलिस ने बताया कि जयपुर ग्रामीण में जमवारामगढ़ इलाके में रहने वाले रामजीलाल ने केस दर्ज कराया है। रामजीलाल के बेटे पृथ्वीराज और उसकी पत्नी पूजा का अपहरण हो गया। पुलिस को बताया गया कि बेटे ने 10 मार्च को यूपी के गाजियाबाद निवासी पूजा से लव मैरिज की थी। दोनो बालिग हैं। उसके बाद दोनो जयपुर आ गए। जयपुर में पहले जमवारामगढ़ आए और उसके बाद वहां माता पिता से मिलने के बाद जयपुर के हरमाड़ा इलाके मंें आ गए। हरमाड़ा इलाके में एक किराये का कमरा लिया और फिर नया जीवन शुरू कर दिया। पूजा घर संभाल रही थी और पृथ्वीराज काम पर जा रहा था।


पिता रामजीलाल ने पुलिस को बताया कि पंद्रह मार्च को किसी ने बताया कि बेटे बहू का हरमाड़ा इलाके में ही बीच सड़क अपहरण हो गया। पता चला कि पूजा का भाई सुरेश गाजियाबाद से आया था। उसके साथी उसके कई साथी और थे। वे लोग बहू और बेटा को उठाकर जीप में ले गए। कहां ले गए इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। दो तीन दिन तक लगातार इस बारे में जांच पड़ताल की गई लेकिन उसके बाद भी पता नहीं चल सका कि दोनो को कहां ले जाया गया। आखिर रामजीलाल ने बीती रात हरमाड़ा थाने में बेटे और बहू के अपहरण का केस दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।