सैनिकों के हाथो में बांधा रक्षा धागा। देखें तस्वीरें।
जयपुर में सांगानेर के पास स्थित बंबाला में पत्रिका द्वारा सैनिकों की कलाइयों पर रक्षा सूत बांधा गया। इस मौके पर सैनिकों ने बच्चियों को दिल से आशीर्वाद दिया और रक्षा का वादा भी किया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।