21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थानी फोक डांस और बॉलीवुड थीम पर झूम उठी ऑडियंस

जयपुर. ‘तोसे नैना लागे’, ‘छन-छन बोले अमृतसारी चूड़ियां’, ‘नाटू नाटू’, ‘झूमे जो पठान’, पंजाबी सॉन्ग ‘वखरा’ सहित अन्य हिट डांस नंबर्स पर प्रस्तुति देकर पार्टिसिपेंट ने अपना टैलेंट दिखाया। ऑडियंस ने भी जोश के साथ उनकी हौसला अफजाई की। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक के बाद एक दमदार परफॉर्मेंस होती रहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Ravi Sharma

Jun 05, 2023

राजस्थानी फोक डांस और बॉलीवुड थीम पर झूम उठी ऑडियंस

राजस्थानी फोक डांस और बॉलीवुड थीम पर झूम उठी ऑडियंस

मौका था पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से आयोजित पाई समर कैंप के ग्रैंड फिनाले का। शिप्रापथ, मानसरोवर स्थित मॉडर्न स्कूल में हुए फिनाले मेें पार्टिसिपेंट्स को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रिका समूह के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अरविन्द कालिया ने मोटिवेट किया। रयान स्कूल, धारव हाई स्कूल और ज्ञान विहार स्कूल में आयोजित समर कैंप के पार्टिसिपेंट्स ने वीमन एम्पावर थीम पर रैंप वॉक किया। हॉल तालियों से गूंजता रहा।

Patrika .com/upload/2023/06/05/ssss11_8289368-m.jpg">

सियासत पर प्रहार
मंच पर ‘खोदा पहाड़ निकली चूहिया’ में कलाकारों ने रामगढ़ बांध के नाम पर होने वाली सियासत पर व्यंग्य किया। जल ही जीवन का संदेश भी दिया। ‘भूत बनेगा एक्टर’ कॉमेडी हॉरर नाटक में एक्टर बनने की कहानी को बंया किया। ‘मेरा बेटा आएगा’ नाटक के जरिए परिवार की अहमियत बताई।

बच्चों की मेहनत, पैरेंट्स की खुशी
22 मई से शुरू हुए पाई समर कैंप में बच्चों ने 15 दिन डांस, जुम्बा, थिएटर, फोक डांस, मॉडलिंग, रेडियो जॉकी, बॉलीवुड डांस, कन्टेम्प्रेरी डांस और हिप-हॉप सीखने के लिए खूब मेहनत की। मेगा शो में मंच पर जब बच्चों की परफॉर्मेंस देखकर, पैरेंट्स भी गदगद हो गए।