
राजस्थानी फोक डांस और बॉलीवुड थीम पर झूम उठी ऑडियंस
मौका था पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से आयोजित पाई समर कैंप के ग्रैंड फिनाले का। शिप्रापथ, मानसरोवर स्थित मॉडर्न स्कूल में हुए फिनाले मेें पार्टिसिपेंट्स को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रिका समूह के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अरविन्द कालिया ने मोटिवेट किया। रयान स्कूल, धारव हाई स्कूल और ज्ञान विहार स्कूल में आयोजित समर कैंप के पार्टिसिपेंट्स ने वीमन एम्पावर थीम पर रैंप वॉक किया। हॉल तालियों से गूंजता रहा।
सियासत पर प्रहार
मंच पर ‘खोदा पहाड़ निकली चूहिया’ में कलाकारों ने रामगढ़ बांध के नाम पर होने वाली सियासत पर व्यंग्य किया। जल ही जीवन का संदेश भी दिया। ‘भूत बनेगा एक्टर’ कॉमेडी हॉरर नाटक में एक्टर बनने की कहानी को बंया किया। ‘मेरा बेटा आएगा’ नाटक के जरिए परिवार की अहमियत बताई।
बच्चों की मेहनत, पैरेंट्स की खुशी
22 मई से शुरू हुए पाई समर कैंप में बच्चों ने 15 दिन डांस, जुम्बा, थिएटर, फोक डांस, मॉडलिंग, रेडियो जॉकी, बॉलीवुड डांस, कन्टेम्प्रेरी डांस और हिप-हॉप सीखने के लिए खूब मेहनत की। मेगा शो में मंच पर जब बच्चों की परफॉर्मेंस देखकर, पैरेंट्स भी गदगद हो गए।
Published on:
05 Jun 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
