
Awareness campaign to prevent corona infection
Jaipur कोविड-19 की दूसरी लहर से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने और पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने का अभियान गुरुवार को चलाया गया। इस दौरान जन सहभागिता एवं व्यापार मंडलों से सहयोग प्राप्त कर मास्क वितरण किया गया और आमजन को कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। अभियान के अन्तर्गत जयपुर नगर निगम क्षेत्र के 4 सीबीओ कार्यालय के निर्देशन में 56 कलस्टर प्रभारियों एवं 464 एंटी कोविड टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जा जा रहा है। इसके अन्तर्गत झोटवाड़ा शहर के नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के आमेर, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर जोन के विभिन्न विद्यालयों में जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। वितरित किए सेनेटाइजर क्लस्टर विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झोटवाड़ा में संस्था प्रधान संतोष बेनीवाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सरोज, ब्लॉक सर्वे प्रभारी भूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे। क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों की टीमों द्वारा कालवाड़ रोड, दिल्ली रोड की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर कोरोना बचाव के उपाय, टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए मास्क, सेनेटाइजर वितरित किए गए।
यहां निकाली प्रभातफेरी
सांगानेर शहर के परिक्षेत्र के अंतर्गत अध्यापकों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रभात फेरी व जागरूकता अभियान के तहत प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही साथ सांगानेर शहर के अधीन शिक्षकों द्वारा शिक्षकों की टीमें बनाई गई, जिनमें जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बड़ी फैक्ट्रियों व कारखानों व नगर निगम के कार्यालय में जाकर कोरोना की रोकथाम हेतु लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया। जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र किशनपोल, मालवीय नगर, सिविल लाइंस अंतर्गत चैड़ा रास्ता, छोटी चैपड़, दमानी गुरुद्वारा, तोपखाना, बाबा हरिशचंद्र मार्ग, नमक की मंडी पर मास्क वितरण से कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
Published on:
29 Apr 2021 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
