
BABA Khatushyam Temple Closed : राजस्थान के सीकर जिला स्थित बाबा खाटूश्याम का मंदिर भक्तों के दर्शनों के लिए 25 और 26 जुलाई को बंद रहेगा। श्री श्याम मन्दिर कमेटी ने इसके लिए आदेश जारी किया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने आदेश जारी कर बताया कि 25 जुलाई बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा की जाएगी। फिर 26 जुलाई को बाबा श्याम का तिलक किया जाएगा।
ऐसे में बाबा खाटूश्याम का मंदिर 25 जुलाई और 26 जुलाई को दर्शनों के लिए बंद रहेगा। मंदिर 25 जुलाई को रात 10.30 बजे बंद किया जाएगा। बाबा खाटूश्याम के मंदिर में 26 जुलाई शाम पांच बजे भक्तों के लिए दर्शन शुरू होंगे। श्री श्याम मन्दिर कमेटी ने अपील की है कि सभी लोग इस तारीख अवधि उपरान्त दर्शन हेतु पधारें। कृपया व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें।
गौरतलब है कि पिछले साल 8 अगस्त 2022 मंदिर के पास हुई भगदड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद लंबे समय तक मंदिर बंद कर दिया गया था। 6 फरवरी 2023 को फिर से आमजन के दर्शन के लिए खोला गया। खाटू श्याम मंदिर में व्यवस्था बदलने के बाद अब 14 लाइन में बाबा श्याम के दर्शन हो रहे हैं। दर्शनार्थियों को 10 से 15 मिनट में ही दर्शन हो जा रहे हैं।
Published on:
22 Jul 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
