
राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाईमानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार को रोबोटिक सर्जरी कर नया रेकॉर्ड कायम किया है। खास बात है कि न केवल राजस्थान बल्कि उत्तर भारत के किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में पहली बार ऐसा हुआ है।
एसएमएस अस्पताल के यूरोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया कि अस्पताल में 25 करोड़ रुपए की लागत से रोबोट लाए गए हैं। कई दिनों से ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा था। शुक्रवार को इनसे दो मरीजों की सर्जरी कर अनूठा रेकॉर्ड कायम किया गया है।
डॉ. प्रियदर्शी ने बताया कि 55 वर्षीय एक महिला मरीज की एक किडनी खराब थी तो, एक 50 वर्षीय पुरुष मरीज की आधी किडनी खराब थी। रोबोट की मदद से सर्जरी कर किडनी को बाहर निकाला गया। इसे रोबोटिक अस्टिटेड नेफ्रोक्टोमी कहा जाता है।
डॉ. प्रियदर्शी ने बताया कि सर्जरी में करीब साढ़े 3 घंटे का समय लगा। चिकित्सकों ने बताया कि यह सर्जरी पूरी तरह दर्द रहित थी। इसमें टांके या चीरे भी नहीं लगाए गए। मरीज दूसरे दिन से घूम फिर सकेंगे।
इनका रहा सहयोग...
इस आपरेशन के दौरान रोबोटिक सर्जरी में डॉ. शिवम प्रियदर्शी, डॉ. गोविंद शर्मा, डॉ. अनुपमा, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. वंदना कोठारी और गुजरात से आए डॉ. अभिषेक सिंह का अहम योगदान रहा।
Published on:
11 Mar 2023 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
