Peacock : राजस्थान के वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने विधानसभा में कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को शिकार से बचाने के लिए उसके पंखों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जाएगा।
मोर पंख पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी
मोर को शिकार से बचाने की कवायद
जयपुर। राजस्थान के वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने विधानसभा में कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को शिकार से बचाने के लिए उसके पंखों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जाएगा।
विश्नोई प्रश्नकाल में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की ओर से सारस, गिद्ध, गोडावण, मोर जैसे पक्षियों के संरक्षण के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सारस एवं गिद्ध की कैप्टिव ब्रीङ्क्षडग करने के अतिरिक्त गोडावण के नए अंडे एकत्रित कर चूजे तैयार कर इन पक्षियों के संरक्षण का काम किया जा रहा है। इससे पहले विधायक भरत ङ्क्षसह के मूल प्रश्न के जवाब में विश्नोई ने बताया कि गत वर्ष प्रदेश के कुछ वन मंडलों में जहरीला दाना डालकर पक्षियों के मारे जाने के प्रकरण सामने आए हैं। इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए अधिनस्थ स्टाफ द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों की नियमित गश्त की जाती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का प्रकरण संज्ञान में आने पर वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के जिलों में ऑनररी वाइल्ड लाइफ वार्डन नियुक्त नहीं किए गए हैं। इसका परीक्षण किया जा रहा है।