गुलाबी शहर जयपुर में गुरुवार को मिस वर्ल्ड 2023 टीम की राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मेजबानी की।
जयपुर। गुलाबी शहर जयपुर में गुरुवार को मिस वर्ल्ड 2023 टीम की राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मेजबानी की। टीम में कैरोलिना बिएलाव्स्का (वर्तमान मिस वर्ल्ड), सिनी शेट्टी (फेमिना मिस इंडिया), एमी पेना (मिस कैरेबियन), सैनी (मिस अमेरिका), जेसिका गैगन (मिस इंग्लैंड), कार्ला यूल्स (मिस एशिया), मिस जूलिया मॉर्ले (मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ) रही।
इस दौरे में जमील सईदी (पीएमई एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष) भी शामिल हुईं। दिन की शुरुआत आलीशान वास्तुशिल्पीय आश्चर्य-ऐतिहासिक सिटी पैलेस में शानदार भ्रमण के साथ हुई। जहां जयपुर की वैभवशाली धरोहर सुरक्षित है। अलंकृत हॉल, प्रभावशाली विशाल प्रांगण और कलात्मक कारीगरी कौशल का प्रदर्शन के बीच मिस वर्ल्ड टीम को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को गहराई से देखने-जानने का आनंद प्राप्त हुआ। जयपुर राजकुमारी दीया कुमारी ने उन्हें खुद अपने मार्गदर्शन में घुमाया।
उन्होंने मिस वर्ल्ड टीम के महान इतिहास और राज परिवार की विरासत की जानकारी प्रदान की और राजमहल के प्राइवेट जोन में उन्हें आतिथ्य प्रदान की। दीया कुमारी ने कहा कि जयपुर में मिस वर्ल्ड 2023 टीम का स्वागत करते हुए अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। उनका जयपुर शहर भारत की समृद्ध विरासत और संस्कृति का उदाहरण है। दुनिया भर के इतने सम्मानीय हस्तियों को इसकी गौरव गाथा के बारे में बताकर उन्हे खुशी हो रही है। उन्हे उम्मीद है कि जयपुर को 71 वें मिस वर्ल्ड पैजेंट 2023 की मेजबानी करने का मौका मिलेगा।
यह खूबसूरत महल, विलासिता, ऐतिहासिक, आकर्षण और बेजोड़ सुंदरता का एक बेहतरीन मेल है। पूरी टीम ने महल के हरे-भरे बगीचे, राजसी सजावट और उत्कृष्ट आतिथ्य का आनंद लिया, जिसके लिए यह सिटी पैलेस जाना जाता है। जूलिया मोर्ले चेयरपर्सन मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने कहा कि जयपुर की खूबसूरती, इसके राजसी महलों और जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी का बेजोड़ आतिथ्य, एक यादगार अनुभव रहा। उनकी गर्मजोशी, धैर्य और टीम वर्क के मूल्यों का प्रतिरूप है, जो हमारे दिल के बेहद करीब है। इस भव्य स्वागत के लिए वह जयपुर राज परिवार की राजकुमारी दीया कुमारी और जयपुर के लोगों का दिल की गहराई से शुक्रिया करना चाहते हैं।