1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में 111 फीट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति

जयपुर में भगवान परशुरामजी की प्रतिमा (parshuram ji Idol) लगाई जाएगी। इसके साथ ही यहां भगवान परशुराम पीठ (Parashuram Peeth) की स्थापना भी जाएगी। इससे वैदिक ज्ञान पर शोध आदि कार्य हो सकेगे। सर्व ब्राह्मण महासभा ने 111 फीट ऊंची भगवान परशुरामजी की प्रतिमा लगाने का निर्णय किया है। महासभा की ओर से आयोजित जिलाध्यक्षों की ऑनलाइन प्रतिनिधि सभा में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर में 111 फीट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति

जयपुर में 111 फीट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति

जयपुर में लगेगी 111 फीट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति
— सर्व ब्राह्मण महासभा लगाएगी प्रतिमा, ऑनलाइन प्रतिनिधि सभा में लिया निर्णय
— जयपुर में होगी भगवान परशुराम पीठ की स्थापना
— वैदिक ज्ञान पर होगा शोध
— जमीन तलाशने के लिए बनाई कमेटी

जयपुर। जयपुर में भगवान परशुरामजी की प्रतिमा (parshuram ji Idol) लगाई जाएगी। इसके साथ ही यहां भगवान परशुराम पीठ (Parashuram Peeth) की स्थापना भी जाएगी। इससे वैदिक ज्ञान पर शोध आदि कार्य हो सकेगे। सर्व ब्राह्मण महासभा ने 111 फीट ऊंची भगवान परशुरामजी की प्रतिमा लगाने का निर्णय किया है। महासभा की ओर से आयोजित जिलाध्यक्षों की ऑनलाइन प्रतिनिधि सभा में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर में भगवान परशुराम पीठ की स्थापना की जाएगी। वहां पर विशालकाय 111 फीट ऊंची भगवान परशुरामजी की प्रतिमा लगाई जाएगी। यह परशुरामजी की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। जयपुर में परशुराम पीठ की स्थापना कर सनातन ज्ञान, आध्यात्मिक चिन्तन, वेद विज्ञान पर चर्चा व शोध-अनुसन्धान का स्थल भी बनाएंगे।

जमीन तलाशने के लिए बनाई कमेटी
मिश्रा ने बताया कि परशुरामजी की प्रतिमा लगाने के लिए जमीन की आवश्यकता है। इसके लिए 7 दिवस में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो जमीन तलाश करेगी। जमीन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार से भी अनुरोध किया जाएगा।

ये जुड़े ऑनलाइन
मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन बैठक में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप भातरा, बीकानेर संभाग अध्यक्ष श्योपत सिंह कायल, भीलवाड़ा संभाग अध्यक्ष बृजराज उपाध्याय, जोधपुर संभाग अध्यक्ष सत्यप्रकाष बोहरा, उदयपुर संभाग अध्यक्ष भगवान मेनारिया, जयपुर जिला अध्यक्ष पं. बाबूलाल शर्मा सहित कई लोग जुड़े।