
Best Bhai Dooj gift: भाई-बहनों का प्यारा त्योहार भाई दूज आने वाला है। राजस्थान में ये त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 3 नवंबर, रविवार को मनाया जाएगा। हालांकि, भाई दूज 2 नवंबर को रात 8:21 बजे से शुरू हो जाएगी। इस दिन सभी बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उपवास रखती हैं और पूजा करती हैं। बहनें भाईयों को रोली से टीका लगाती हैं उसके बाद मौली धागा बांधती हैं। भाई को मिठाई खिलाकर उन्हें नारियल देती हैं। आपको बता दें कि दिवाली के ठीक तीन दिन बाद भाई दूज का पर्व मनाया जाता है।
इस विशेष मौके पर भाईयों का भी फर्ज है कि अपनी बहना को खुश करें। भाई दूज के दिन बहना को गिफ्ट देने का रिवाज है। आप उनके जरूरत के हिसाब से कुछ खास तोहफे दे सकते हैं। यकीन मानिए आपकी बहना खुश हो जाएगी।
बहन को फाइनेंशियल गिफ्ट दें जो जिंदगी भर उनके काम आए। जैसे- टर्म इंश्योरेंस व हेल्थ इंश्योरेंस करवा दें, बैंक एफडी या शेयर में निवेश आदि। ये निवेश आपकी बहना के भविष्य को और भी सुरक्षित बना देगा। इनका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर वो आर्थिक मदद के रूप में कर सकती है।
भाई अपनी बहना के लिए टर्म इंश्योरेंस करवा सकते हैं। इसकी मदद से भविष्य में यदि कभी कोई आर्थिक संकट आता है तो ऐसी कठीन परिस्थिति में ये आर्थिक मजबूती देगा। टर्म इंश्योरेंस में एक करोड़ रुपए तक का कवरेज बेहद मामूली प्रीमियम पर मिल जाएगा तो देर किस बात की आज ही भाईदूज के मौके पर अपनी बहना को ये तोहफा जरूर दें।
भाई दूज के मौके पर बहन को गिफ्ट देना है तो ऐसी चीज दें जो उसके आज और कल दोनों को सवारे। आप अपनी बहन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं। कोरोनाकाल में न जाने कितनों की जानें गई, हमने देखा कि कैसे चंद मिनटों में पूरा परिवार टूट जाता है और आर्थिक संकट का शिकार हो जाता है। ऐसे में आप अपनी बहना का हेल्थ इंश्योरेंस जरूर करवाएं। समझदारी से लिए गए फैसले आपकी बहना के भविष्य को सवार देंगे। बहन के नाम हेल्थ इंश्योरेंस करवाकर आप उसे और उसके परिवार को भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
छोटी बहना को प्यार के साथ सुरक्षा की छांव भी दें। उसके नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाएं। इसका ये फायदा होगा कि बहन के लिए जमा की गई छोटी-छोटी रकम उसकी शादी और करियर बनाने, पढ़ाई करने के काम आएगी। बहन आसानी से अपने सपनों को पूरा कर सकेगी।
भाई दूज के मौके पर बहन के नाम एफडी खुलवाएं। बहन के लिए एक फंड तैयार करना बेहद ही अच्छा गिफ्ट होगा। उसके लिए ये हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा।
आप अपनी बहन को सोने की कीमती चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं। सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। सोना सुख-दुख का साथी है। भविष्य में आर्थिक संकट आने पर बहन इसका इस्तेमाल कर गोल्ड लोन ले सकती है साथ ही ये सोने उसकी शादी में भी काम आएंगे।
Published on:
01 Nov 2024 05:53 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
