
जयपुर। सरकार ने एक बार फिर नगर निकायों से सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव मांगे हैं। स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) ने सभी जिला कलक्टरों से 27 फरवरी तक प्रस्ताव भेजने को कहा है।
विभाग ने पहले पिछले वर्ष 27 नवंबर तक प्रस्ताव मांगे थे, लेकिन 305 में से सिर्फ 50 निकायों के ही प्रस्ताव आए हैं। इनमें जयपुर, जोधपुर व कोटा नगर निगमों ने प्रस्ताव नहीं भेजे हैं।
जानकारों की मानें तो जयपुर, जोधपुर व कोटा में एक निगम के गठन की तैयारी को लेकर फिर से प्रस्ताव मांगे गए हैं। इन तीनों शहरों के निगमों की सीमा बढ़ोतरी के प्रस्ताव आने के बाद ही एक निगम के गठन को लेकर सरकार औपचारिक फैसला लेगी।
प्रस्ताव आने के बाद बढ़े हुए क्षेत्र के अनुसार ही वार्डों का परिसीमन किया जाएगा। प्रस्ताव में निकायों के क्षेत्राधिकार में शामिल किए जाने वाले राजस्व ग्राम, उनमें पुरुष व महिला जनसंख्या की वर्गवार स्थिति की जानकारी देनी होगी।
Published on:
23 Jan 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
