29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में 22 जनवरी को होगी आधे दिन की छुट्टी

Bhajan Lal Government Big Decision : अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला। राजस्थान में 22 जनवरी को होगी आधे दिन की छुट्टी।

less than 1 minute read
Google source verification
bhajan_lal_sharma_rajasthan.jpg

Bhajan Lal Sharma

अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पूरा देश इस क्षण का इंतजार कर रहा है। राजस्थान में भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर शोर के साथ चल रहीं हैं। 22 जनवरी को केन्द्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी घोषित की है। राजस्थान विधानसभा सत्र से पूर्व बृहस्पतिवार देर रात को भाजपा विधायक दल की बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देजनर 22 जनवरी को राजस्थान में आधे दिन की छुट्‌टी की घोषणा की।

बैठक में शामिल थे कई दिग्गज

विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और अन्य उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, आरएएस मेंस परीक्षा की बढ़ेगी डेट

राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन की रहेगी छुट्टी

बैठक के बाद मंत्री सुरेश रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में कहा कि राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। वहीं, असम और ओडिशा की सरकारों ने भी 22 जनवरी को आधे-आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से होगा शुरू, पहले राज्यपाल का होगा अभिभाषण