
11 IAS Officers Transferred In Rajasthan : राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्च में नई सरकार बनने के बाद राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों को इधर से उधर करने का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को सरकार ने एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस नई लिस्ट में 4 जिलों के कलक्टर भी बदले गए हैं, जबकि एक अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार इंद्रजीत सिंह को आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर के पद से तबादला करते हुए आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं प्रबंध निदेशक राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर के पद पर भेजा गया है। सिंह को आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।
इन अधिकारियों का किया तबादला
-सुषमा अरोड़ा : प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर
-नकाते शिवप्रसाद मदन : प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) एवं आयुक्त दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरीडोर जयपुर
-इंद्रजीत सिंह : आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं प्रबंध निदेशक राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर
-निक्य गौहेन : संयुक्त शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, जयपुर
-इकबाल खान : आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुक्त (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय, जयपुर
-संचिता विश्नोई : सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर
-नारायण सिंह : प्रबंध निदेशक, राजफैड जयपुर
इन जिलों के कलक्टर को बदला
-श्रुति भारद्वाज : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीग
-हनुमान मल ढाका : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, दूदू
-शरद मेहरा : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नीमकाथाना
-अर्तिका शुक्ला : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, खैरथल-तिजारा
Published on:
15 Feb 2024 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
