20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भामाशाह योजना पर संकट, भुगतान नहीं होने पर मरीजों को इलाज से इनकार

Rajasthan Bhamashah Yojana : भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना धीरे-धीरे दम तोडऩे लगी है। ( Health News In Hindi ) प्रदेशभर के करीब 650 निजी अस्पतालों ने इस योजना में उपचार करना ही बंद कर दिया है। अस्पतालों का तर्क है कि बीमा कंपनी से उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhamashah Yojana, Government of Rajasthan, sms

Rajasthan Bhamashah Yojana : भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना धीरे-धीरे दम तोडऩे लगी है। ( Health news In Hindi ) प्रदेशभर के करीब 650 निजी अस्पतालों ने इस योजना में उपचार करना ही बंद कर दिया है। अस्पतालों का तर्क है कि बीमा कंपनी से उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। पिछले दिनों यह विवाद शुरू होने के बाद सरकार ने दावा किया था कि भुगतान विवाद समाप्त हो गया है और 25 में से 5 क रोड़ रुपए दे दिए हैं। शेष राशि भी एक दो दिन में जारी करने का दावा किया गया था, लेकिन सोमवार तक भी अस्पतालों ने इस योजना के तहत उपचार शुरू नहीं किया। गौरतलब है कि बीमा कंपनी से सरकार का अनुबंध इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा। उसके बाद योजना नए स्वरूप में नई कंपनी के जरिए संचालित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में 1056 निजी अस्पताल इस योजना के तहत उपचार के लिए चिह्नित हैं। भुगतान विवाद के बाद 900 ने काम बंद कर दिया। सरकार के आश्वासन के बाद करीब 250 निजी अस्पतालों ने काम वापस शुरू कर दिया, लेकिन निजी अस्पतालों का दावा है कि अभी तक भी 650 निजी अस्पताल काम नहीं कर रहे हैं। इन अस्पतालों का कहना है कि सरकार उनका स्वीकृत पैसा दिलाए। इससे करीब 10 लाख मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इधर निजी अस्पतालों का आरोप है कि करीब 6 महीने से बीमा कंपनी भुगतान में अनियमितता दिखा रही है। करीब तीन-चार माह से मुख्य कार्य कारी अधिकारी का पद खाली पड़ा है, इससे बीमा कंपनी ने भुगतान की प्रक्रिया को धीमा कर दिया। जिसके कारण करीब 80 हजार अपील लंबित हो चुकी हैं।