20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

घर के पास ही सर्राफा की गोली मारकर हत्या

विरोध में की व्यापारियों ने बयाना बंद रखने की घोषणा, सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों का पुलिस लगा रही है सुराग

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Oct 29, 2023

जयपुर/भरतपुर/बयाना। जवाहर चौक स्थित सर्राफ प्रतिष्ठान को बंद कर अपने घर जा रहे सर्राफा व्यवसाई को बाइक पर सवार बदमाशों ने गोली मार दी और उसके जेबरात से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। बदमाशों की ओर से व्यवसाई युवक के सीने में गोली मारी गई। इससे घायल व्यवसाई को सीएचसी से भरतपुर रैफर कर दिया। हालत गम्भीर होने पर भरतपुर से जयपुर रैफर कर दिया। मगर भरतपुर से निकलते ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक सर्राफा व्यवसाई युवक कस्बे के छीपी गली निवासी मन्नी जैन (25) पुत्र बबलू जैन है जो प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसाई सूखा सर्राफ का नाती है।
व्यापार संघ के अध्यक्ष जानकीप्रसाद सामरी ने बताया कि शनिवार शाम को करीब सात बजकर 15 मिनट पर रोजाना की भांति अपने सर्राफ प्रतिष्ठान को बंद कर मन्नी जैन अपने घर छीपी गली जा रहा था कि उसके घर के पास ही बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसके सीने में गोली मारकर उससे सोने चांदी एवं नकदी से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने मन्नी जैन को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गम्भीर होने और सीने में गोली लगने से उसे भरतपुर रैफर कर दिया। मगर भरतपुर पहुंचने पर उसे आरबीएम भरतपुर से भी गम्भीर हालत में भरतपुर रैफर कर दिया। इसने भरतपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया।