29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur Doctor Couple Murder: पुलिस ने संलिप्त दो आरोपियों को दबोचा

भरतपुर में सर्कुलर रोड पर दिनदहाड़े डॉ. सुदीप एवं उनकी पत्नी सीमा की हत्या के मामले में संलिप्त रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
bharatpur_doctor_couple_murder.jpg

जयपुर/भरतपुर। भरतपुर में शुक्रवार को सर्कुलर रोड पर दिनदहाड़े डॉ. सुदीप एवं उनकी पत्नी सीमा की हत्या के मामले में संलिप्त रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें हत्या कर जिस बाइक से आरोपी अनुज और धौलपुर निवासी महेश भागा था, पुलिस ने बाइक मालिक समेत अन्य को हिरासत में लिया है। वहीं, आरोपी अनुज की बहन राधिका से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस शाम 5.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देगी। वहीं, मुख्य आरोपी अनुज व महेश की तलाश जारी है।

यह घटना कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की बजाय पूरी तरह से व्यक्तिगत रंजिश का मामला बताया जा रहा है। महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने बताया कि डॉक्टर दंपती की हत्या में शामिल अनुज और महेश की पहचान कर ली गई है। अनुज डॉक्टर दंपती के अस्पताल पर रिसेप्शनिस्ट रही दीपा गुर्जर का भाई एवं महेश उसका ममेरा भाई बताया गया है। दीपा गुर्जर एवं उसके पुत्र शौर्य की दो वर्ष पूर्व जलने से मौत हो गई थी और उस मामले में डॉ. सुदीप एवं उनकी पत्नी सीमा को गिरफ्तार किया गया था। अभी डॉक्टर दंपती जमानत पर थे और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। लाठर ने बताया कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर सभी पहलुओं पर सरगर्मी से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना दो परिवारों की आपसी रंजिश का परिणाम है।

महानिदेशक ने बताया कि इस घटना की गहन छानबीन और पड़ताल के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं रेंज प्रभारी सुनील दत्त को भरतपुर भेजा गया है। भरतपुर आईजी द्वारा भरतपुर और धौलपुर जिलों में अलग अलग टीमें गठित कर अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। इसमें तकनीकी व जिला विशेष टीमों का भी सहयोग लिया जा रहा है। पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए भरतपुर, धौलपुर, करौली पुलिस अधीक्षकों समेत आईजी स्तर के आईपीएस और 12 आरपीएस लगे हुए हैं। कई थानों की टीम भी जांच में है। पड़ोसी राज्यों को भी सर्च के लिए टारगेट किया जा रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग