राजस्थान में सरकारी अलमारी से 2.31 करोड़ नकद और 1 किलो सोना मिलने के मामले में बड़ा खुलासा

Jaipur Yojana Bhawan: सूचना प्रौद्योगिक विभाग के बेसमेंट में बनी अलमारी में मिले 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना डीओआईटी के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव का निकला।

जयपुर

Updated: May 20, 2023 10:01:33 pm

जयपुर। Jaipur Yojana Bhawan: सूचना प्रौद्योगिक विभाग के बेसमेंट में बनी अलमारी में मिले 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना डीओआईटी के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव का निकला। यह पैसा उसने करीब दो साल पहले रखा था। सचिवालय में मीडिया से जानकारी देने के बाद से ही पुलिस ने योजना विभाग के 50 से ज्यादा लोगों पर शिकंजा कस दिया था। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ शुरू की तो संयुक्त निदेशक भी उसमें शामिल था। लेकिन उसने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वेद प्रकाश यादव अलमारी से पैसे निकालते हुए दिखाई दिया।

इस पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह रुपए उसके है और उसने यह पैसे रिश्वत के रुप में इकट्ठे किए थे। पैसे किन जगहों से आए थे, पुलिस इसकी पड़ताल करने में जुटी हुई है। मामला रिश्वत से जुड़ा होने के कारण अब इसकी रिपोर्ट तैयार करके भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को भेजी जा रहा है। अब एसीबी इसकी तस्दीक करेगी कि इसने रिश्वत किन-किन लोगों से किस काम के बदले में ली है।

यह भी पढ़ें

'करोड़ों का कैश-सोना बरामद, फिर भी ED-CBI-IT से छिपाई कार्रवाई', गजेंद्र शेखावत के गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप

घर ले जाने के बजाय ऑफिस में कर रखे थे इकट्ठे:
वेद प्रकाश यादव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह पैसे उसने अलग अलग लोगों से रिश्वत के रुप में इकट्ठे किए थे। यह पैसे उसने यहां इसलिए रखे थे कि घर पर पकड़े जाने का डर था। ऑफिस में यह पैसे सुरक्षित समझ कर रखे थे।

पुलिस ने झोटवाड़ा स्थित घर पर ली तलाशी:
वेद प्रकाश यादव डीओआईटी विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत है। उसकी पहली पोस्टिग सूचना सहायक के रुप में हुई थी। एक के बाद एक पदोन्नति मिलने के बाद वह यहां तक पहुंच गया। जब से उसने नौकरी की तब से वह स्टोर का ही चार्ज संभाल रखा था।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

दंड, छत्र और चंवर लेकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे संत, 16 जनवरी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरूमुख्यमंत्री ने दिया महिलाओं को तोहफा, 2.2 लाख महिलाओं कर्ज एक दिन में माफIND vs AUS: अय्यर और गिल के शतक के बाद सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रनों का लक्ष्यखल्लास होगा 19 खालिस्तानी आतंकियों का आतंक, ओसीआई कार्ड किया जाएगा रद्ददौसा के महुआ में बस ने पहले टेम्पो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौतAsian Games 2023: भारत ने शुरुआत में ही मारा मेडल का पंजा, रोइंग में 3 तो शूटिंग में जीते 2 पदकहिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी ने Congress सांसद पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, जानें क्यों?बृजभूषण ने पहलवान को कमरे में बुलाकर जबरदस्ती गले लगाया, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा-हमारे पास पर्याप्त सबूत
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.