20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासा : मैक्सिको की संसद में वैज्ञानिकों ने दिखाए दो एलियन्स के कंकाल!

-वैज्ञानिकों का दावा है कि वर्ष 2017 में इन कंकालों को पेरू के कुस्को से बरामद किया गया है। एलियन्स के कंकाल की तीन अंगुलियां, सिर काफी बड़ा बताया

less than 1 minute read
Google source verification
बड़ा खुलासा : मैक्सिको की संसद में वैज्ञानिकों ने दिखाए दो एलियन्स के कंकाल!

इन कंकालों को पेरू के कुस्को से बरामद किया गया है।

मैक्सिको सिटी. ब्रह्मांड में एलियंस का अस्तित्त्व आज भी रहस्य बना है। मंगलवार को मैक्सिको की संसद में वैज्ञानिकों ने हजारों वर्ष पुराने दो कंकाल प्रदर्शित कर दावा किया गया कि एलियन्स के हैं। इस दावे के बाद पूरी दुनिया में इस पर बहस छिड़ गई। वैज्ञानिकों का दावा है कि वर्ष 2017 में इन कंकालों को पेरू के कुस्को से बरामद किया गया है। दोनों ही कंकालों के हाथ में तीन अंगुलियां और लंबे सिर थे। मैक्सिकन यूफोलॉजिस्ट जैमे मौसन ने इन गैर मानव कंकालों को एलियन्स बताया है। लंबे समय से एलियन्स पर शोध करने वाले मौसन ने दावा किया है कि कुस्को में यूएफओ (अनआईडेंटिफाई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) हादसे का शिकार हुआ होगा। इसके बाद इन एलियन्स के शव सदियों मलबे में दबे रहे और जीवाश्म में बदल गए। दो बक्शे में रखे गए इन कंकालों को संसद में दिखाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वैज्ञानिकों की तरफ से रेडियोकार्बन डेटिंग की मदद से इनके डीएनए सबूतों का विश्लेषण किया गया है। जानकारी मिली है कि यह एक हजार साल से भी अधिक पुराना है। हार्वर्ड खगोल विज्ञान विभाग के निदेशक प्रोफेसर अब्राहम एवी लोएब वीडियो कॉल के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े थे। उन्होंने आग्रह किया कि मैक्सिकन सरकार एलियंस की संभावनाओं पर और काम करने की अनुमति दे।

एरिया 51 को लेकर आज भी रहस्य
एलियन्स का वजूद सदियों से पहेली बना हुआ है। पश्चिमी अमरीका के नेवादा प्रांत रेगिस्तान में अमरीकी सेना के अड्डे एरिया 51 को लेकर अक्सर चर्चा रहती है कि यहां एलियन्स आते हैं। कहा जाता है कि यहां एलियन्स कैद हैं और उन पर प्रयोग किए जाते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।