29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan में बड़ी घटना, बाल सुधार गृह से 22 खूंखार बाल अपचारी भागे, लोहे के सरिये काटे… 15 से 18 साल के बीच उम्र

Jaipur News: बाल सुधार गृह की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगा।

3 min read
Google source verification
bal_sudhanr_grah_img_20240212_101156.jpg

लोहे की सरियों से बनी जाली काटी और उखाड़ दी बाल अपचारियों ने

Jaipur News: बाल अपचारियों के लिए सबसे सुरक्षित माने जाने वाले जयपुर के बाल सुधार गृह से बड़ी खबर है। सुधार गृह से बड़ी एस्केप हुई है। एक साथ 23 बाल अपचारी भागे हैं, हांलाकि एक को समय रहते पकड़ लिया गया है। लेकिन 22 अन्य फरार हो गए हैं। उनकी उम्र चौदह साल से 18 साल के बीच है। सभी की तलाश के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। ट्रांसपोर्ट नगर थाना अधिकारी, पुलिस अफसर और बाल सुधार गृह के अधिकारी मौके पर मौजूद है। इस बड़ी घटना के बाद से हंगामा मचा हुआ है।

मेंटल हॉस्पिटल के नजदीक सुरक्षा जाली काटकर भागे, चार से पांच बजे के बीच घटना
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस 4 से 5 बजे के बीच में बच्चे जाली काट के भागे। गार्ड ने बच्चों को भागने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल से मिली जानकारी के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल देखा। नाबालिग बच्चों का रिकॉर्ड पुलिस ने बाल सुधार गृह से ले लिया हैं। वहीं नाबालिग के घर के पास लगने वाले थाने को इन के भागने की सूचना दे दी हैं। बाल सुधार गृह की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगा।

खामियों का अड्डा है बाल सुधार गृह, बाल अपचारी करते हैं मनमानी, विरोध करने वाले को धमकी
यह पहला वाक्या नहीं जब नाबालिग बाल अपराधी यहां से भागे हों। हर साल आधा दर्जन से अधिक बाल सुधार गृह से नाबालिग बच्चों के भागने की घटनाएं होती हैं। हर बार बाल सुधार गृह उचित कार्रवाई और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़े एक्शन की बात करता है लेकिन सच यह है कि बाल सुधार गृह खामियों का गृह हैं। यहां पर आने वाले नाबालिगों के साथ अनैतिक काम की भी कई शिकायते सामने आई।यहां पर नाबालिगों के द्वारा गैंग बनाकर एक दूसरे पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी। नाम बाल सुधार गृह लेकिन यहां पर 18 साल से बड़े युवकों की संख्या बहुत अधिक है। ।कई बार शिकायत होने के बाद भी यहां से युवकों को नहीं हटाया गया।

काउंसलिंग में आ चुका सामने, अंदर ही होता है गंदा काम.... छोटी उम्र के बाल अपचारी टारगेट
बाल सुधार गृह से भागने वाले बच्चों की जब एनजीओ के द्वारा काउंसलिंग की जाती हैं तो हैरान करने वाले कारण सामने आते हैं। बच्चे काउंसलिंग में बता चुके हैं कि यहां पर नाबालिगों के साथ गलत काम किया जाता हैं। जहां पर ट्राइल नहीं होने के कारण कई सालों से युवकों तक को रखा जाता हैं जो बाल सुधार गृह में आने वाले नाबालिगों के साथ गलत काम करते हैं। इस से परेशान होकर बच्चे यहां से भागते हैं। यही नहीं यहां पर नाबालिगों के साथ मारपीट भी की जाती हैं। इस से परेशान होकर बच्चे यहां से भाग निकलते हैं।

बाल सुधार को लेकर आयोजन होना था, धरा रह गया कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि आज या कल में बाल सुधार को लेकर बाल सुधार गृह में आयोजन होना था। इसमें बच्चों को मुख्य धारा में वापस कैसे जोड़ें, इस विषय पर चर्चा होनी थी। सामाजिक कार्यक्रम के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन भी किया जाना था और उसमें भाग लेने के लिए कुछ बाल अपचारी भी तैयारी कर रहे थे। लेकिन किसी पता था कि बाल सुधार गृह में बाल अपचारियों को बाल सुधार की शिक्षा मिलने से पहले वे बड़ा कांड कर फरार हो जाएंगे।

बाहर से काटी गई जाली, अंदर से कैसे हुई बाहर के लोगों से बातचीत... किसी को नहीं पता
उधर मौके पर पहंुचे पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया तो पता चला कि इस पूरे काम में बाहरी लोगों की मदद भी ली गई है। दरअसल जिस जाली को काटकर ये बाल अपचारी फरार हुए वह जाली काफी मोटे सरियों से बनी हुई थी। सरियों को भी पास पास जोड़ा गया था ताकि मजबूती और ज्यादा हो जाए। लेकिन इस जाली के सरियों को भी काट दिया गया। बताया जा रहा है कि इसे काटने के लिए बाहर से मदद ली गई है। यानी इस सरियों को बाहर की तरफ से काटा गया है।

Story Loader