scriptअंगूठा स्कैन होने पर खरीदी जाएगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल | big news for rajasthan farmers | Patrika News
जयपुर

अंगूठा स्कैन होने पर खरीदी जाएगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद योजना में दलालों को दूर रखने के लिए राजफैड ने खरीद प्रक्रिया में आधार की अनिवार्यता की है।

जयपुरFeb 23, 2019 / 11:44 am

santosh

bharatpur
जयपुर। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद योजना में दलालों को दूर रखने के लिए राजफैड (राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ) ने खरीद प्रक्रिया में आधार की अनिवार्यता की है।

राज्य मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ थाने में मामला दर्ज, गाली गलौज का कथित ऑडियो हुआ था वायरल
किसान को खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय अपने अंगूठा स्कैन कराना होगा। इसके आधार से मिलान होने पर ही रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए राजफैड ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है। एमएसपी पर अगले माह से सरसों व चने की फसल खरीदी जाएगी।
कश्मीरी विस्थापितों का दर्द, हमारी जमीन पर कब्जा कर आतंकवाद फैला रहा पाकिस्तान

मूंग खरीद में सामने आ चुका है घोटाला
प्रदेश में अब तक हुई खरीद में फर्जीवाड़े सामने आ चुके हैं। लहसुन खरीद में जहां दलालों की फसल खरीदी गई, वहीं मूंग खरीद में किसानों के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आ चुका है। इससे बचने के लिए खरीद के आवेदन में ही आधार की अनिवार्यता की गई है। एमएसपी खरीद में किसान को बाजार भाव से ज्यादा कीमत मिलती है। वर्तमान में फसल आने से पहले चने का भाव करीब चार हजार से चार हजार दो सौ रुपए प्रति क्विंटल है।
राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP, इन 8 सीटों पर खुद को मान रही मजबूत

15 मार्च से शुरू होगी सरसों की खरीद
इसके मुकाबले एमएसपी पर चना 4620 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा। मुनाफा कमाने के लिए अक्सर इस योजना में दलाल अपनी फसल बेचने का प्रयास कते हैं। इसी को रोकने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद 15 मार्च से शुरू होगी। इसके बाद 25 मार्च से चने की खरीद शुरू होगी।

Home / Jaipur / अंगूठा स्कैन होने पर खरीदी जाएगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो