scriptराजस्थान के 19 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप | Big update regarding 19 new districts of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 19 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप

राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत में बनाए गए नए जिलों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

जयपुरJul 16, 2024 / 11:31 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत में बनाए गए नए जिलों को लेकर घमासान मचा हुआ है। भजनलाल सरकार ने इन जिलों की समीक्षा के लिए एक उप समिति का गठन किया हुआ है। इसी क्रम में गंगापुर सिटी से कांग्रेस विधायक रामकेश मीना ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने समीक्षा के नाम पर सब कमेटी बनाकर नए जिलों का विकास रोक दिया है।
कांग्रेस विधायक रामकेश मीना ने राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को कहा कि उम्मीद थी कि नए जिलों के विकास के लिए बजट में घोषणा होगी, लेकिन कुछ नहीं किया। समीक्षा के नाम पर सब कमेटी बनाकर नए जिलों का विकास रोक दिया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 7 जिलों की हो गई बल्ले-बल्ले, ढ़ाई किलोमीटर से लंबी बनेगी टनल

राम लुभाया कमेटी की सिफारिश पर बने थे जिले

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया कमेटी की सिफारिश के आधार पर 17 जिले और तीन संभाग बनाए गए थे। अब सत्ता में आते ही भाजपा ने नए जिलों की समीक्षा कैबिनेट सब कमेटी बनाई थी। कमेटी इन ज़िलों और संभाग में प्रशासनिक क्षेत्राधिकार, सुचारू संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता, वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के लिए अपनी रिपोर्ट और सुझाव देगी।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान के 19 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो