
जयपुर.
प्रदेश में बीते महीने से ही लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहे और बारिश होती रही। इससे तापमान में िस्थर रहा और ज्यादा गर्मी नहीं पड़ी। इस कारण जयपुर शहर की लाखों की आबादी की प्यास में भी बढ़ोतरी नहीं हुई। जहां पिछले वर्ष मार्च के महीने में जयपुर शहर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल सप्लाई के लिए बीसलपुर बांध से 1.5 सेंटीमीटर पानी प्रतिदिन लिया गया था।
इस बार मार्च में महज 0.5 सेंटीमीटर पानी ही प्रतिदिन लिया गया। जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के अनुसार पिछले वर्ष मार्च की शुरूआत के साथ ही गर्मी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया और गर्म हवाएं चलने लगी थीं। शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत शुरू हो गई और धरने और प्रदर्शन भी शुरू हो गए थे। अभी जयपुर शहर और जिले के लिए 600 एमएलडी पानी प्रतिदिन बांध से लिया जा रहा है।
जल संसाधन विभाग बीसलपुर बांध की उंचाई आधा मीटर बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। जिस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
..............
फैक्ट फाइल
बांध की कुल भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर
26 अगस्त 2022 को बांध लबालब भर गया
71 दिन तक बांध ओवरफ्लो रहा,13 टीएमसी पानी चंबल में बहाया
7 नवंबर 2022 को बांध से पहली बार 1 सेंटीमीटर पानी लिया गया
4 अप्रेल 2023 को बांध का जल स्तर-313. 80 (26.907 टीएमसी )
बांध से 5 माह में लिया गया पानी-1 मीटर 70 सेंटीमीटर-( लगभग 11 टीएमसी)
Published on:
08 Apr 2023 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
