
तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मुकदमा दर्ज हो
जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने राजस्थान सरकार से तब्लीगी जमात के लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना संकट में केंद्र और राज्य सरकार के निर्णयों के बाद जनता ने जो अनुशासन दिखाया है, उससे इस पर नियंत्रण की स्थिति बन चुकी है, लेकिन तबलीगी कट्टरपंथी संगठन तबलीगी जमात के लोगों ने इस पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि संभवत: योजनाबद्ध तरीके से पहले सम्मेलन और उसके बाद देशभर में घूमकर कोरोना को बढ़ाने के षड्यंत्र को अंजाम दिया गया है। इसलिए ऐसे लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत गिरफ्तार करना चाहिए, जिससे भविष्य में कोई भी संगठन ऐसी हिम्मत न कर सके।
सरकार ने नाम तक हटवा दिया
डॉ. चतुर्वेदी ने आश्चर्य जताया कि किया कि देशभर में इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है, लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा कुछ लोगों को सतुंष्ट करने के लिए प्रतिदिन होने वाली कोरोना की रिपोर्टिंग में से तबलीगी जमात के लोगों का कॉलम ही हटवा दिया गया।
Published on:
06 Apr 2020 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
