
सीएम गहलोत के सामने जेडीए के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़ को उतार सकती है भाजपा!
भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सामने उतारने वाले प्रत्याशियों को लेकर बुधवार को हुई बैठक में चर्चा कर ली है। सीएम के सामनेरपांच तो पूर्व डिप्टी सीएम पायलट के सामने तीन नामों के पैनल तैयार किए गए थे।सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा से भाजपा ने जो पैनल तैयार किया था। उनमें जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व महेन्द्र सिंह राठौड़, हाल ही भाजपा में शामिल हुए रविद्र सिंह भाटी, राजेन्द्र गहलोत, नरेन्द्र सिंह कच्छावा और ममता परिवार के नाम शामिल है। सूत्रों के अनुसार सबसे ज्यादा चर्चा महेन्द्र सिंह राठौड़ पर हुई। इसके बाद राजेन्द्र गहलोत और नरेन्द्र सिंह कच्छावा के नाम पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि केन्द्रीयय चुनाव समिति की इस बैठक में करीब साठ नामों के पैनल पर सहमति बन गई है, जबकि करीब 16 सीटों पर अभी भी नाम तय नहीं हो सके हैं।
पायलट के सामने अजित सहित तीन नामों पर चर्चा
टोंक विधानसभा सीट से भाजपा ने सचिन पायलट के सामने चुनाव में उतारने के लिए जिन नामों पर चर्चा की। उनमें अजित मेहता, लक्ष्मी जैन्, गणेश माहुर के नाम सबसे प्रमुख नामों में शामिल है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश भाजपा ने जो पैनल दिया है, उसमें पहले नम्बर पर नाम अजित मेहता का है।
सभी 76 सीटों पर मंथन, 40 से 50 उम्मीदवारों की जारी हो सकती है तीसरी सूची
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान और तेलंगाना की बची हुई सीटों के टिकटों पर मंथन किया। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में बची हुई 76 और 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के शेष 66 टिकटों पर विचार विमर्श के बाद सूची अंतिम रूप से तैयार हुई। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के 40 से 50 उम्मीदवारों की तीसरी सूची पार्टी किसी भी समय जारी कर सकती है। बैठक में राजस्थान चुनाव के लिए विशेष रूप से रणनीति पर भी मंथन हुआ। सभी नेताओं को आपसी गिले-शिकवे भूलकर एकजुट होकर कार्य करने का शीर्ष नेतृत्व ने निर्देश जारी किया। भाजपा मुख्यालय पर सायं 6.30 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित राजस्थान कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक में 76 सीटों के लिए जिताऊ प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ। सूत्रों का कहना है कि इसमें से 40 से 50 सीटों का टिकट तीसरी सूची में जारी होने की संभावना है। इसके बाद अन्य सीटों के भी टिकट जारी होंगे। चूंकि 6 नवंबर तक नामांकन हैं, ऐसे में पार्टी पर सभी टिकट जल्द से जल्द घोषित करने का दबाव है। राजस्थान में पार्टी अब तक दो सूचियों में 124 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि तीसरी सूची में कांग्रेस से आए कुछ चेहरों को भी मौका मिल सकता है।
Published on:
02 Nov 2023 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
