जयपुर जिले की हवामहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य 600 वोटो से चुनाव जीत गए है। उन्होंने कांग्रेस के आरआर तिवारी को 600 मतो हराया है। जीत के बाद बालमुकुंद के समर्थकों ने और अन्य दलों के प्रत्शीयों ने जीत बधाई दी। जीत के बाद समर्थक पहुंचे बालमुकुंद को जीत की बधाई देने। समर्थको में दिख खुशी और उल्लास बढ़ता नजर आ रहा है।