भाजपा ने आहूजा तथा सुराणा को मनाया
-डग से निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के साथ आए
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी लाडपुरा से बागी भवानी सिंह राजावत को मनाने के बाद सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उतरे विधायक ज्ञानदेव आहूजा तथा उदयुपर से निर्दलीय लड़ रहे भाजपा नेता दलपत सुराणा को भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बैठने को राजी कर लिया गया।
-अमित शाह की मौजूदगी में गिले-शिकवे दूर
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से विधायक ज्ञान देव आहूजा की मुलाकात करवाई गई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी की मौजूदगी में हुई इस मुलाकात में गिले-शिकवे दूर होने के बाद आहूजा अपना नाम वापस लेने के साथ पार्टी के पक्ष में प्रचार करने को तैयार हो गए बताते हैं। उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से गुलाबचंद कटारिया के सामने बागी हुए भाजपा नेता दलपत सुराणा को भी ओम माथुर के प्रयासों से मना लिया गया बताते हैं। वे अपना नाम वापस लेने को सहमत हो गए बताते हैं। अन्य बागियों को संतुष्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-भाजपा में पक्ष में बैठेंगे निर्दलीय
झालावाड़ के डग विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. नेमीचंद वर्मा अपने समर्थकों के साथ बुधवार को भाजपा में आ गए। मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में उनको भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। वर्मा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना नाम वापस ले लेंगे।
-बसपा नेता भाजपा के साथ
पूर्व विधायक एवं बहुजन समाज पार्टी के नेता सुरेश मीणा ने मुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वे करौली विधासभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि बताया कि बसपा में हमेशा पैसों को महत्व दिया जाता है, जबकि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है।
-आहूजा ने दी सफाई…
पहले सांगानेर से बागी निर्दलीय के रूप में पर्चा भरने वाले ज्ञानदेव आहूजा अमित शाह से मिलने के बाद नामाकंन वापस लेने को सहमत हो गए। साथ ही उन्होंने ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैंने समाज के दबाव में नामांकन भरा था और अब अमित शाह की ओर से मुझे विशेष सम्मान दिए जाने के बाद मैं गुरुवार को अपना फॉर्म वापस ले लूंगा।