
Pratap Singh Khachariyawas
जयपुर
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधने के साथ ही लोगों से कोविड हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की। खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब वह वक्त आ गया है जब इस संकट की घड़ी में सब लोगों को घर से बाहर निकलना बंद करना पड़ेगा। लोग बेवजह सभी लोग घरों से बाहर निकलना बंद कर दें। अस्पताल भरे पड़े है, ऑक्सीजन की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि रेमडेशिविर इंजेक्शन मिल नहीं रहे हैं। ऐसे में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करने के लिए हर आदमी नाक और मुंह को ढक कर मास्क लगाए, बार-बार हाथ धोए, भीड़ में नहीं जाए। शादी और विवाह समारोह में जाने से बचे। खाचरियावास ने कहा कि सरकार की बंदिशों को नहीं माना तो बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा और यदि मरीज बढ़े तो मौतें भी बढ़ेंगी। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है की कोरोना गाइडलाइन की पालना करें।
खाचरियावास ने कहा कि अभी 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाएं। खाचरियावास ने भाजपा नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे केंद्र से बात करें और राजस्थान के हिस्से की ऑक्सीजन रेमडेशिविर इंजेक्शन तुरंत प्रभाव से दिलवाएं, जिससे लोगों की जान बच सके। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान झूठ का पुलिंदा है। अब तक एक बार भी उन्होंने प्रदेश की जनता को मौतों से बचाने के लिए केंद्र सरकार से बात नहीं की और ना ही इस बारे में कोई सार्वजनिक बयान दिया। पूनियां झूठे आंकड़े प्रस्तुत करके जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले वर्ष करोना महामारी के समय ऑक्सीजन मैनेजमेंट जब केंद्र सरकार के पास में नहीं था तब ऐसी स्थिति नहीं बिगड़ी थी।
Published on:
27 Apr 2021 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
