21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनाक्रोश यात्रा के साथ भाजपा नेताओं के प्रवास होंगे शुरू, जानिए कौन कहां रहेगा

—पूनियां, अरुण सिंह, कटारिया, राठौड़ के प्रवास कार्यक्रम तय—आलाकमान के टास्क को भी करेंगे पूरा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 09, 2022

जनाक्रोश यात्रा के साथ भाजपा नेताओं के प्रवास होंगे शुरू, जानिए कौन कहां रहेगा

जनाक्रोश यात्रा के साथ भाजपा नेताओं के प्रवास होंगे शुरू, जानिए कौन कहां रहेगा

जयपुर। भाजपा जनाक्रोश यात्रा के जरिए सरकार को घेर रही है। अब तक पूरे प्रदेशभर में यात्रा 45 हजार किमी का सफर तय चुकी है। जिसके जरिए 84 हजार शिकायतें भी पार्टी को प्राप्त हुई हैं। अब यात्रा के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रवास भी तय हो गए हैं। तय कार्यक्रमानुसार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां शनिवार को मंडावा, फतेहपुर, लाडनूं और जायल व 11 दिसंबर को आमेर के प्रवास पर रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सिरोही और उदयपुर, अरुण सिंह जोधपुर, औसियां, लोहावट, खींवसर, नागौर, डीडवाना, मकराना, परबतसर और नावां, राजेंद्र राठौड़ 11 दिसंगर को लक्ष्मणगढ़ प्रवास पर रहेंगे।

इनके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत शनिवार को शिव और कैलाश चौधरी शिव व बायतू का प्रवास करेंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी भरतपुर, बयाना, नदबई, बाड़ी, बसेड़ी, धौलपुर और राजाखेड़ा, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा 11 को टोडाभीम व राजेंद्र गहलोत 10 व 11 को सोजत और जैतारण के प्रवास पर रहेंगे। इनके अलावा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कनकमल कटारा, सीपी जोशी, जसकौर मीणा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी व पार्टी के कई प्रदेश पदाधिकारियों के भी प्रवास कार्यक्रम तय किए गए हैं।