20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के नामचीन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में परिसर करवाया खाली; मचा हड़कंप

Bomb Threat to The Palace School: राजधानी जयपुर के जलेब चौक, सिटी पैलेस क्षेत्र में स्थित दि पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification
The Palace School

(फाइल फोटो), सोर्स- स्कूल वेबसाइट

Bomb Threat to The Palace School: राजधानी जयपुर के जलेब चौक, सिटी पैलेस क्षेत्र में स्थित दि पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन को रविवार को एक ईमेल के जरिए यह धमकी मिली थी, लेकिन स्कूल बंद होने के कारण इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

सोमवार सुबह करीब 11 बजे स्कूल प्रशासन ने इस मेल को देखा और तुरंत माणक चौक थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और एटीएस की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसर की गहन तलाशी शुरू की।

पुलिस ने एहतियातन स्कूल को खाली करा लिया और सभी बच्चों व शिक्षकों को सुरक्षित कैंपस से बाहर निकाला गया। स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। माणक चौक थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

बताते चलें कि जयपुर में बम धमकी का यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल के महीनों में शहर के कई प्रमुख स्थानों को निशाना बनाकर ऐसी धमकियां दी जा चुकी हैं। बीते 30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन और दो कोर्ट्स (जयपुर मेट्रो कोर्ट और फैमिली कोर्ट) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इन मामलों में पुलिस ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

इसके अलावा, 8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं। 13 मई को मिले एक मेल में बम धमकी के साथ-साथ एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की गई थी। वहीं, 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया गया था। इन सभी मामलों में जांच के बाद धमकियां झूठी साबित हुई थीं।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

माणक चौक थाना पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही हैं। स्कूल प्रशासन से मिले ईमेल की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी देने वाला कौन है और उसका मकसद क्या है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

जयपुर में बार-बार मिल रही बम धमकियों ने प्रशासन और आम जनता की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, अब तक की जांच में ये धमकियां ज्यादातर फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं उठा रही हैं। दि पैलेस स्कूल में चल रहा सर्च ऑपरेशन भी इसी दिशा में एक कदम है।

पुलिस ने इस मामले में साइबर विशेषज्ञों की मदद से ईमेल के स्रोत का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, स्कूल प्रशासन को सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : RAS Mains: परीक्षा से एक दिन पहले राजेन्द्र राठौड़ ने दिया बड़ा बयान, फिर बंधी उम्मीदें; हाईकोर्ट में क्यों लगी याचिका?