19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रिटेन के लीजेंड एफ- 1 रेसर स्टर्लिंग का निधन

ब्रिटेन के लीजेंड फार्मूला-1 रेसर स्टर्लिंग मॉस का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

ब्रिटेन के लीजेंड एफ- 1 रेसर स्टर्लिंग का निधन

लंदन. ब्रिटेन के लीजेंड फार्मूला-1 रेसर स्टर्लिंग मॉस का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। स्टर्लिंग मॉस की पत्नी सूजी ने स्टर्लिंग के निधन की सूचना देते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह शानदार जीवन जिया था उसी तरह वह अपने निधन के समय भी नजर आ रहे थे। वह पांच बार के विश्व चैंपियन अर्जेंटीना के जुआन मैनुअल फेंजियो के टीम साथी थे। उन्होंने 1950 और 1960 में 16 बार ग्रां प्री जीत हासिल की थी। हालांकि वह कभी विश्व चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे। वह चार बार के चैंपियनशिप के उपविजेता रहे थे और तीन अवसरों पर तीसरे स्थान पर रहे थे। स्टर्लिंग पहले ऐसे ब्रिटिश चालक थे जिन्होंने घरेलू ग्रां प्री जीती थी। उन्होंने 1955 में लिवरपूल एंट्री सर्किट में मर्सिडीस के लिए फेंजियो को हराया था। दिग्गज एफ-१ रेसर मॉस अपने जमाने के सबसे तेज रेसर माने जाते थे। अनेक बार उन्होंने अंतिम क्षणों में रेस में पहला स्थान गंवाया। कुछ अंकों से भी कई बार वे नंबर वन आने से चूके। परन्तु साथी रेसर उनको गाड़ी चलाने के दीवाने थे।