BSP Supremo Mayawati Rajasthan Visit Schedule Announced : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023, बसपा के प्रचार में उतरेंगी सुप्रीमो मायावती, फाइनल हुई मायावती की राजस्थान में 7 जनसभाएं, 17 से 20 नवंबर तक हर दिन होंगी सभाएं
बहुजन समाज पार्टी की एकमात्र स्टार प्रचारक मायावती भी राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में उतरने जा रही हैं। उनके प्रदेश में चुनावी दौरे का कार्यक्रम फाइनल करके घोषित कर दिया गया है। जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार मायावती अपने चार दिन के दौरे में कुल 7 सभाओं को संबोधित करेंगी। ये सभी सभाएं बसपा प्रत्याशियों के समर्थन और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रखी गई हैं।
जानें-- कब कहां सभाएं?
बसपा सुप्रीमो मायावती का प्रदेश दौरा 17 नवंबर से शुरू होगा, जो 20 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान चार दिन तक हर दिन अलग-अलग जगहों पर जनसभाएं होंगी।
17 नवंबर- धौलपुर और नदबई (भरतपुर)
18 नवंबर- बानसूर, (अलवर)
19 नवंबर- करौली और गंगापुर
20 नवंबर- खेतड़ी (झुंझुनूं) और लाडनूं (नागौर)
बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती 17 नवंबर से 20 नवंबर तक प्रदेश प्रवास पर रहेंगी। इन चार दिनों के दरम्यान वे यहां लगातार चार दिन तक कुल सात जनसभाओं को संबोधित करेंगी। 18 नवंबर को छोड़कर हर दिन में दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम बनाया गया है।
बाबा ने बताया कि मायावती के प्रदेश दौरे का विस्तृत शेड्यूल प्रदेश कार्यालय को मिल गया है। अब उनकी जनसभाओं को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी जुटने जा रही है।
'बैलेंस ऑफ पॉवर बनेगी बसपा'
बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा है कि इस बार भी बसपा 'बैलेंस ऑफ पॉवर' बनने के लिए चुनाव मैदान में उतर रही है। सभी 200 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने दो बार हमारे छह-छह विधायकों को खरीदकर नुकसान पहुंचाया, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।