1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ी की चोटी पर बना है राजस्थान का ये तीर्थ स्थल, चढऩी पड़ती हैं 1000 सीढिय़ां

पहाड़ी की चोटी पर बना है राजस्थान का ये तीर्थ स्थल, चढऩी पड़ती हैं1000 सीढियां

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Aug 28, 2017

Chulgiri temple

जयपुर-आगरा रोड़ पर घाट की गूणी के पास चूलगिरी की पहाड़ी पर स्थित है चूलगिरी जैन मन्दिर। ये मन्दिर दिगम्बर जैन श्रद्धालुओं का तीर्थ स्थल है।

Chulgiri

मन्दिर तक पहुंचने के लिए लगभग 1000 सीढियां चढऩी पड़ी हैं। इसके अलावा मंदिर पर गाडिय़ों से जाने के लिए घाटियों का घुमावदार रास्ता भी है।

Chulgiri temple

इस मंदिर का निर्माण 1953 में देशभूषण जी महाराज की प्रेरणा से करावाया गया।

Chulgiri temple

मन्दिर में चरण चौबीसी, चौबीसी तथा तीन बड़ी प्रतिमाएं हैं और एक विशालकाय 21 फुट की भगवान महावीर की प्रतिमा भी स्थित है।

Chulgiri temple

मन्दिर में बहुमूल्य रत्नों की प्रतिमा है। हर साल मई में यहां बड़ा उत्सव मनाया जाता है।

Chulgiri temple

मन्दिर में दिगम्बर जैन श्रद्धालुओं के सशुल्क रूकने व भोजनालय की व्यवस्था है।

Chulgiri

बारिश के दिनों में यहां का जंगल हरा-भरा हो जाता है। चारों ओर ऊंची-ऊंची हरी-भरी पहाडिय़ों का दृश्य काफी मनोरम लगता है।

Chulgiri temple

पहाड़ी की चोटी पर बना है राजस्थान का ये तीर्थ स्थल, चढऩी पड़ती हैं1000 सीढियां