27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर इन्हें भी मिली मंत्रिमंडलीय उप समिति में जगह

- समिति का पुनर्गठन कर जाटव को किया शामिल

2 min read
Google source verification
आखिर इन्हें भी मिली मंत्रिमंडलीय उप समिति में जगह

आखिर इन्हें भी मिली मंत्रिमंडलीय उप समिति में जगह


- मंत्रियों में केवल जुली बचे, जो किसी भी समिति में नहीं

जयपुर। राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर चिकित्सालय व विद्यालय सहित अन्य राजकीय भवनों का नाम रखने के लिए ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला की अध्यक्षता में बनाई गई मंत्रिमंडलीय उप समिति का पुनर्गठन किया है। 22 जुलाई 2019 को गठित इस समिति में पूर्व मंत्री दिवंगत मास्टर भंवरलाल मेघवाल के स्थान पर गृह राज्य मंत्री भजनलाल जाटव को सदस्य बनाया गया है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में विभिन्न प्रकरणों को लेकर 24 मंत्रिमंडलीय, उप मंत्रिमंडलीय और एम्पावर्ड कमेटियां गठित की हैं, लेकिन दो मंत्री भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली को किसी भी समिति में शामिल नहीं किया गया था। ये मामला राजस्थान पत्रिका की ओर से सामने लाए जाने के बाद
विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने दलित मंत्रियों को राज्य सरकार में तवज्जो नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया था। अब सरकार ने मंत्री भजनलाल जाटव को भी समिति में शामिल कर लिया है। लेकिन एक मात्र मंत्री टीकाराम जूली ऐसे रह गए हैं, जिन्हें अभी तक किसी मंत्रिमंडलीय समिति में जगह नहीं मिली है। स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर चिकित्सालय व विद्यालय सहित अन्य राजकीय भवनों का नाम रखने के लिए पुनर्गठित की गई इस तीन सदस्यीय समिति में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी सदस्य हैं। पुनर्गठित इस समिति का सामान्य प्रशासन विभाग प्रशासनिक विभाग रहेगा। समिति के सदस्य सचिव प्रमुख सामान्य प्रशासन सचिव भी होंगे। समिति राजकीय भवनों के नामों को लेकर अपनी सिफारिश राज्य सरकार को सौंपेगी।

मानसून सत्र को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक कल


- मंत्रिमंडल के ठीक बाद शुरू होगी मंत्रिपरिषद की बैठक

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक और ठीक इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में मानसून सत्र में पेश होने वाले बिलों के प्रारूप को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही, कोरोना की वर्तमान स्थिति, रविवार का वीकेंड कर्फ्यू हटाने, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी और वैक्सीनेशन की गति सहित विभिन्न मुद्दों पर को लेकर चर्चा होगी।