
हिना आर्ट से तैयार हो रहे हैं केक्स एंड कुकीज
जयपुर . कस्टमाइज कुकीज और केक्स में इन दिनों हिना आर्ट छाया हुआ है। हिना आर्ट से तैयार हो रहे हैं केक्स एंड कुकीज और खासकर वेडिंग या फिर मेहंदी इवेंट के लिए हिना इंस्पायर्ड कुकीज पसंद की जा रही है। इन पर हिना आर्ट के बहुत सारे एक्सपेरिमेंट भी देखे जा सकते हैं। जयपुराइट्स भी कुकीज में हिना आर्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और वे इसे मेहंदी और बेबी शावर पार्टी में एप्लाई कर रहे हैं। वहीं एक्सपट्र्स के मुताबिक इवेंट के हिसाब से हिना आर्ट किया जाता है। वेडिंग में हिना इंस्पायर्ड कस्टमाइज कुकीज की बढ़ी रही डिमांड हैं।
बढ़ रही है डिमांड
एक्सपर्ट निष्ठा परनामी कहती हैं, कि वेडिंग में हिना थीम कु कीज एंड केक्स की ज्यादा डिमांड रहती है। लोग अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन चाहते हैं और कुछ वेडिंग्स में तो कुकीज में दूल्हा और दुल्हन दोनों का नाम भी शामिल किया जाता है। वेडिंग में ये डिजाइन इसीलिए भी हिट हैं, क्योंकि यह फूड को टे्रडिशनल टच देते हैं और कलरफुल होते हैं।
केक्स पर फोकस
वेडिंग में केक कटिंग आम हो चला है और एेसे में यदि केक को ट्रेडिशनल टच दिया जाए, तो वह थीम के मुताबिक लगता है। एक्सपर्ट ममता सैनी बताती हैं कि कुकीज पर हिना आर्ट करवाने के लिए स्पेशल हिना आर्टिस्ट की मदद ली जाती है। इनमें ट्रेडिशनल इंडियन मेहंदी पैटर्न के अलावा अरेबिक, जरदोजी और मॉडर्न भी देखे जा सकते हैं।
फंक्शन के साथ बदलती डिजाइन
कुकीज, मफिन्स और केक्स में भी फंक्शन की थीम और डिजाइन के मुताबिक हिना आर्ट की डिजाइन बदलती रहती है और लोग वेडिंग थीम के साथ ही इन्हें तैयार कवाना चाहते हैं और वैसे तो शादी में इस तरह के डिजाइंस का डिमांड रहती हैं, लेकिन बर्थडे, एनिवर्सरी और बेबी शावर पार्टी में भी ये देखा जा सकता है।

Published on:
05 Jun 2018 01:42 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
