5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विचार और भावनाएं होती हैं भौतिकता से परे: इंटेजिब्लिज्म आर्ट को स्वीकार्यता दिलाने की मुहीम शुरू

जरूरी नहीं कि आर्ट वही है जो हमें दिखाई दे, 'इंटेजिबलिस्म आर्ट' भी आर्ट का ही एक रूप है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Apr 13, 2025

j

जयपुर। 'आर्ट को केवल पैसा या पब्लिसिटी कमाने तक ही सीमित नहीं करना चाहिए, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज के विकास के लिए होना चाहिए। जरूरी नहीं कि आर्ट वही है जो हमें दिखाई दे, '​इंटेजिबलिस्म आर्ट' भी आर्ट का ही एक रूप है। जिसे स्वीकार किया जाना चाहिए।' यह कहना है कलाकार और शिक्षक अश्विनी कुमार पृथ्वीवासी का, जिन्होंने बुधवार को खासा कोठी स्थित एक होटल से अमूर्त कला को भी आर्ट के रूप में स्वीकार्यता दिलाने की मुहीम ‘अनदेखी की खोज’ शुरू की।

अमूर्त कलाकृतियों की विशेष प्रदर्शनी के दौरान उन्होंने 'इंटेजिब्लिज्म आर्ट' को एक वैचारिक आंदोलन बताया। यह कला भौतिकता से परे अदृश्य विचारों, भावनाओं और अनुभवों को अभिव्यक्त करती है। पृथ्वीवासी ने युवाओं से इस कला को अपनी हॉबी और अभिव्यक्ति का साधन बनाने और सरोकार के कार्य करने की अपील की। इसी विचार के साथ पृथ्वीवासी ने वैश्विक स्तर पर 'इंटेजिब्लिज्म आर्ट प्रोजेक्ट' की शुरुआत की घोषणा की है। जो कलाकारों, विचारकों और समाज सुधारकों को इस आंदोलन से जोड़ने का कार्य कर रहा है। इस दौरान मोन अमौर गैलरी की सिमरन कौर भी मौजूद रहीं।

कला के क्षेत्र में इस तरह हैं सक्रिय

पृथ्वीवासी ने बताया कि उन्होंने 1996 से अब तक 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया है। इसके अलावा अनाथ, दिव्यांग, और शहीद परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी है। कोरोनाकाल के दौरान लॉकडाउन का दौर था तब उन्होंने ऑनलाइन मुफ्त कला कक्षाओं की शुरुआत की, जिसके माध्यम से हजारों छात्रों को मानसिक और भावनात्मक सहयोग दिया गया। गुरु दक्षिणा के तौर पर उन्होंने प्रत्येक छात्र से एक वृक्ष लगाने और की बात कही।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग